28 C
Lucknow
Monday, November 11, 2024

​पीएम की नसीहत बेअसर, गोरक्षकों ने पशुपालक को पीटा, दाढ़ी नोची

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नसीहत के बाद भी का उत्‍पात कम होने का नाम नहीं ले रहा है. फरीदाबाद में गोरक्षकों ने एक पशुचालक और उसके दो साथियों से मारपीट कर उन्‍हें घायल कर दिया.
हमलावरों ने पशुपालक की दाढ़ी नोचकर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली टिप्पणियां भी कीं. रात्रि गश्त पर निकली पुलिस पीसीआर को देख कर हमलावर भाग निकले.
संजय कॉलोनी, पलवल निवासी मुश्तकीमहैं. मुश्तकीम के मुताबिक बुधवार को वह साथी आरिफ और शौकीन के साथ एक भैंस को लेकर दिल्ली में बेचने गए थे. डेढ़ लाख रुपये की भैंस बेचने के बाद वह साथियों के साथ अपनी पिकअप से पलवल लौट रहे थे.
बृहस्पतिवार तड़के करीब तीन बजे वह मुजेसर मोड़ पर पहुंचे तो वहां सात-आठ बाइक पर 10-15 लोग हाथ में डंडे लिए हुए खड़े दिखाई दिए. इन लोगों ने उनकी पिकअप के पीछे अपनी बाइक लगा दी.
एलसन मोड़ पर इन लोगों ने बाइक आगे लगाकर उन्हें पिकअप रोकने को मजबूर किया. जैसे ही वह रुके बाइक से उतरे युवकों ने डंडे मार कर पिकअप का शीशा तोड़ दिया.


प्रतीकात्मक फोटो
आरोप है कि एक हमलावर ने उनकी दाढ़ी पकड़ कर धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली टिप्पणियां कीं. दो लोगों ने आरिफ और शौकीन के पैरों पर रॉड और डंडों से वार किया तो दोनों वहीं गिर पड़े. मुश्तकीम के मुताबिक हमलावर चिल्ला रहे थे कि वह बल्लभगढ़ के सदस्य हैं.
इन लोगों ने सबको जमकर पीटा और रुपये लूटने का प्रयास किया.  इसी दौरान उधर से पुलिस गश्त टीम गुजरी तो हमलावर बाइकों पर बैठकर भाग निकले.
एसएचओ सेक्टर 55 थाना इंस्पेक्टर नरेंद्र सांगवान ने बताया कि मुश्‍तकीम के केस में डकैती, मारपीट, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने, आदि धाराओं में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें