28 C
Lucknow
Sunday, January 19, 2025

​पीएम मोदी के मंत्रिमण्डल विस्तार का शपथ ग्रहण समारोह छोड़कर उमा भारती ने वाराणसी में डाला डेरा


वाराणसी. केंद्रीय मंत्रिपरिषद का बहुप्रतीक्षित तीसरा विस्तार रविवार को सुबह 10.30 बजे शुरू हुआ। विस्तार में नौ नए चेहरों को टीम मोदी में जगह दी जाएगी। जिन नए चेहरों को शामिल करने का फैसला किया गया है। शपथ ग्रहण समारोह में सभी बीजेपी के नेता पहुंचे लेकिन बीजेपी की फायर ब्रांड नेता मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में न जाकर वाराणसी का दौरा करने आ रही हैं। बताया जा रहा कि उमा भारती इस्तीफे की बात को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी से नाराज चल रही हैं। कारण यह है कि मोदी कैबिनेट फेरबदल से पहले उमा भारती से इस्तीफा मांगा गया था। उमा भारती की ओर की गई इस्‍तीफे की पेशकश के पीछे स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी कारण बताया गया था।

तीन साल पुरानी नरेंद्र मोदी सरकार में फेरबदल

तीन साल पुरानी नरेंद्र मोदी सरकार में फेरबदल आज रविवार 3 सितम्बर को हो रहा है। जहां सभी बीजेपी के नेता शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे हैं। फेरबदल की चर्चा से पहले ही मंत्रियों के इस्तीफे होने शुरू हो गए हैं। जिसमें कई मंत्रियों का इस्तीफा दे दिया। इसके साथ ही भाजपा और मोदी सरकार के अंदर मंत्रियों के सुर बगावती हो गए हैं।
उमा भारती का फूटा था गुस्सा

मीडिया में चल रही इस्तीफे की चर्चा के बीच केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती का गुस्सा फूट पड़ा थाबगावती तेवर दिखाते हुए उन्होंने कहा था कि इस मसले पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष या उनके द्वारा नामित व्यक्ति ही बोल सकता है। चार मंत्रियों के इस्तीफा के बाद उमा भारती ने ट्विटर पर भी लिखा, “कल से चल रही मेरे इस्तीफे के खबरों पर मीडिया ने प्रतिक्रिया पूछी। इसपे मैंने कहा कि मैंने ये सवाल सुना ही नहीं, न सुनूँगी, न जवाब दूंगी।”

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें