28 C
Lucknow
Wednesday, December 4, 2024

​पीसीएस जे में चयनित पामेला श्रीवास्तव को किया गया सम्मानित

शरद मिश्रा”शरद”

लखीमपुर खीरी:NOI।– पीपुल फ़ॉर लीगल एडवोकेट उत्तरप्रदेश की तरफ से पीसीएस जे में चयनित जनपद लखीमपुर खीरी की पामेला श्रीवास्तव को प्रशसित पत्र व मोमेंटो भेंट कर सम्मानित करते हुए पामेला श्रीवास्तव के उज्ज्वल भविष्य की कामनाये प्रेषित की गयी।


बताते चलें की पीपुल फ़ॉर लीगल ऐडवोकेट के संरक्षक के साथ समाजिक कार्य कर्ता ही नही जिला अधिवक्ता संघ के महामन्त्री महेंद्र तिवारी जो बार संघ के कार्यालय को बहुत ही बेहतरीन ढंग़ से मेन्टेन करवा रहे है बार संघ के कर्मठ महामन्त्री महेंद्र तिवारी अवकाश के दिनों मे भी कार्यलय का कामकाज देखने आते है लखीमपुर के युवा अधिवक्ता जो सुब्रह्मण्यम स्वामी का भी सुप्रीम कोर्ट मे आशिर्वाद प्राप्त कर चुके है उन्होंने व पूर्व सहकारिता राज्य मन्त्री भाजपा के वरिष्ठ नेता रहे स्व० भगवती शुक्ला के भतीजे संघ को समर्पित परिवार के अधिवक्ता नवनीत शुक्ला ने भी बार संघ के महांमंत्री महेंद्र तिवारी की तारीफ की इस सम्बन्ध मे तहसील निघासन क्षेत्र की जानी मानी हस्ती रहे सरपतहा निवासी राजाराम शुक्ल के पुत्र अभय शुक्ला ने भी अधिवक्ता संघ के महामन्त्री की काफी तारीफ करते हुए कहा कि महामंत्री जी की देख रेख में अधिवक्ता बार संघ के कार्य सुचारू रूप से अपने समय पर होते है।


महामंत्री महेंद्र तिवारी ने बताया कि आज में जो भी हूँ अपने पूज्य माता पिता व अपने अधिवक्ता पेशे के गुरु आदरणीय अवदेश दुबे के आशीर्वाद से हूं।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें