28 C
Lucknow
Friday, January 17, 2025

​पीड़ित परिवार को शास्त्र लाइसेंस व 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दे सरकार, चाणक्य महा सभा के अध्यक्ष अनुज मिश्र !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय:NOI:-परिवार को सुरक्षा एवम हत्यारों पर रासुका की कार्यवाही हो।पिसावां ऊँचाहार के पांच ब्राह्मणों की निर्मम हत्या को लेकर  चाणक्य महा सभा ने जताया रोष कहा कि अगर पीड़ित परिवार को इंसाफ नही मिला तो सड़क से लेकर संसद तक प्रदर्शन कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष किया जायेगा।मिली जानकारी के अनुसार सरस्वती शिशु मंदिर में चाणक्य महा सभा के अध्यक्ष अनुज मिश्र मोनू ने कहा कि आज के समय में ब्राह्मणों के साथ आये दिन अत्यचार होता होता है ,हमारे पांच पांच भाई जिन्दा आग के हवाले कर दिए जा रहे है,आखिर कब तक ये सब बर्दास्त करेंगे,आने वाले समय अगर ब्राह्मण एक नही हुवा तो ये ऊँचाहार ही नही बल्कि पूरे देश में ब्राह्मणों का भाविष्य खतरे में है, इस अवसर पर उपाद्यक्ष सन्तोष दीक्षित सुधीर शुक्ल राम स्वरुप मिश्र प्रज्ञाकान्त मिश्र योगेश आदि काफी संख्या में ब्राह्मण मौजूद रहे ।
ऊँचाहार में पैदल यात्रा कर करेगी प्रदर्शन महासभा।

पिसावां। अगर पीड़ित परिवार को न्याय नही मिला तो चाणक्य महा सभा ऊँचाहार में पैदल यात्रा कर के प्रदर्शन करेगी,और उक्त घटना की सीबीआई से जाँच कराई जाये, राय बरेली के डीएम एसपी पर भी कार्यवाही हो,

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें