आज अधिशाषी अभियन्ता कार्यालय कन्नौज में रमाशंकर यादव जिला अध्यक्ष कर्मचारी अधिकारी महासंघ लोक निर्माण विभाग कन्नौज एवं राजेश यादव अध्यक्ष लोक निर्माण विभाग कार्यालय कन्नौज के साथ पुरानी पेंशन बहाली हेतु पूरे यूपी मे चलाये जा रहे हस्ताक्षर अभियान में हस्ताक्षर कराने व सहयोग लेते हुए जितेन्द्र कुमार उज्जवल, जिला संरक्षक दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ कन्नौज! इस मौके पर श्री उज्जवल ने कहा कि पुरानी पेन्शन कर्मचारियों व शिक्षकों के बुढापे की लाठी है! जिसे हर हाल मे सरकार को लागू कर देना चाहिये! उन्होनें कहा कि जब सांसद व विधायक एक बार चुने जाने पर पेन्शन ले सकते है! तो शिक्षक व कर्मचारी तो बर्षो कार्य कर समाज व देश के उत्थान मे योगदान देते है!