New Delhi : हमारे देश में कई पुलिसवाले ऐसे भी होते हैं जो नेताओं का भूत उतारने का दम रखते हैं। वर्दी की शान के आगे नेताओं की चमचागिरी फीकी पड़ जाती है।
ऐसे ही एक पुलिसवालों का वीडियो फेसबुक पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक BJP नेता चालान काे लेकर पुलिसवाले से बहस कर रहा है। पुलिसवाले ने भी साफ कह दिया कि चालान काटूंगा चाहे मोदी और पूरी BJP काे बुला लो।
इससे पहले खबर आई थी कि उत्तराखंड मे ंयातायात नियम के उल्लंघन में सिटी पेट्रोल यूनिट (सीपीयू) ने पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अनिल रतूड़ी की निजी कार का चालान कर दिया। डीजीपी की कार दिलाराम चौक पर ट्रैफिक सिग्नल की लाइन क्रास कर गई थी।
वहां तैनात सीपीयू कर्मियों ने कार की वीडियोग्राफी कर उसे रोक लिया। कार में सवार डीजीपी को देख सीपीयू कर्मियों के पैरों तले जमीन खिसक गई, लेकिन डीजीपी ने गलती स्वीकारते हुए सीपीयू कर्मियों की पीठ थपथपाई और सौ रुपये के नगद चालान का भुगतान किया। इसके बाद पुलिस महकमे के साथ ही सोशल मीडिया पर भी डीजीपी की सादगी की तारीफ हो रही है।