शरद मिश्रा”शरद”
लखीमपुर खीरी:NOI- जनपद लखीमपुर खीरी के तेजतर्रार व अत्यन्त कर्तव्यनिष्ठ ईमानदार पुलिस अधीक्षक डॉ एस.चिनप्पा ने लोगों को एक सिख दी कि गरीब भिखारी भी होता है इंसान क्यों न हम उनपे दया करें गरीब भूखें को हम भोजन दे, कपड़े दे जिसके बदले में देगा वो दुवाएं।
बताते चलें कि शहर की सड़कों पर घूम रहे विक्षिप्त गरीब भिखारियों बे सहारा लोगो को अपने हांथो से पुलिस अधीक्षक डॉ एस.चिनप्पा ने खिलाया भोजन व मा संकटा देवी मंदिर के दर्शन भी किये।
फोटो खींचने से किया मना।
पुलिस अधीक्षक के इस तरह गरीबों के प्रति दया देख शोशल मीडिया पे काफी चर्चा का विषय बना हुआ है जिससे काफी लोग पुलिस अधीक्षक एस.चिनप्पा की सराहना करते हुए भी नजर आ रहे है।
news one india