सीतापुर-अनूप पाण्डेय
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर पुलिस विभाग में काफी तब्दीलियां आचुकी है सीतापुर के नए एसपी आनन्द कुलकर्णी ने जब से सीतापुर की कमान सभली है उस दिन से अपराध में अंकुस लग गया ।
दिनांक 09.11.2017 को श्री आनंद कुलकर्णी पुलिस अधीक्षक सीतापुर द्वारा थाना कमलापुर का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान कार्यालय/हवालात व मेस का निरीक्षण किया गया। इसके उपरान्त महोदय द्वारा अपराध रजिस्टर, आगन्तुक रजिस्टर, मालखाना रजिस्टर सभी रजिस्टरो को चेक किया गया तथा साफ-सफाई रखने की हीदायत दी। और लम्बित विवेचनाओ का शीघ्र निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।