निघासन खीरी:शरद मिश्रा-NOI।कप्तान साहब एक नजर निघासन थाने की पुलिस पे डाल लीजिए क्योंकि यहाँ आये दिन चोरी व आपराधिक घटनाये सुनने में आती है।
निघासन पुलिस की सुस्ती ने इन दिनों चोरों के हौसले काफी बुलंद कर रक्खे है जिससे आये दिन निघासन क्षेत्र में चोरी की सूचनाएं सुनने में आती है।
बताते चलें कि बीती रात रकेहटी निवासी एक पत्रकार के घर कुछ अज्ञात चोरो ने घुसकर हजारो का माल चोरी कर फरार हो गये घटना की सूचना पुलिस को दे दी गयी है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रकेहटी निवासी पत्रकार अख्तर अली परिवार सहित बरामदे मे सो रहे थे इसी दौरान अज्ञात चोर दीवार फांदकर अन्दर घुस आये और चोरो ने अलमारी मे रक्खे दो हजार की नगदी समेत कपड़े चोरी कर ले गये।
चोरो ने कपड़े से भरे बक्से को चोरी कर उसे खेत मे ले जाकर खंगाला तो उसमे कीमती सामान न मिलने पर खेत मे खाली बक्सा छोड़कर फरार हो गये।
प्रात: परिवार वालो ने कमरे मे बिखरा पड़ा सामान देखा तो पूरा परिवार सन्न रह गया और इधर उधर तलाश किया तो गांव के बाहर एक खेत से खाली बक्सा बरामद किया गया ।घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची निघासन पुलिस ने मौका मुवायना किया।
पीड़ित पत्रकार ने चोरी की तहरीर पुलिस को दी है।
समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नही की है।