दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
शरद मिश्रा”शरद”
लखीमपुर खीरी:NOI-जनपद के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक जनपद लखीमपुर खीरी को अपराध मुक्त बनाने में लगे जिसमे कोतवाली पसगवां की पुलिस टीम अपराध मुक्त बनाने में कर रही काफी योगदान जिससे आये दिन पसगवां पुलिस टीम सुखियों में रहती है।
बताते चले कि पसगवां कोतवाली पुलिस ने एक शस्त्र फैक्ट्री बरामद कर दो अभियुक्तों को पकड़ कर जेल भेजा है।
पसगवां पुलिस ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के आदेश पर क्षेत्र में अपराधियों को पकड़ कर जेल भेजा जा रहा है। वही मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को बरबर चौकी प्रभारी व इन दिनों अपने सराहनीय कार्यों की वजह से चर्चे में रहने वाले एस.आई अशोक कुमार ने पुलिस फोर्स के साथ शुक्रवार शाम को बरबर से थोठी दूर पर बरुआ घाट जंगल में छापा मारीकर एक स्थान पर दो लोगों को असलाह बनाते पकड़ा।
पसगवां कोतवाली प्रभारी गुलाब शंकर पांडेय ने बताया कि अभियुक्तों के कब्जे से दो तमंचा बने हुए, तथा दो अधबने 315 बोर, तीन कारतूस जिंदा,कई तमंचों की नली, आदि शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किये है साथ ही पुलिस ने दो अभियुक्तों को पकड़ा है जो सगे भाई है जिनका नाम श्रीचंद तथा गुड्डू पुत्र गढ़ रामदयाल निवासी औरंगाबाद मैगलगंज है जिन्हें पकड़ कर जेल भेज गया है।
News one india