28 C
Lucknow
Tuesday, January 14, 2025

​पुलिस को मिली बडी सफ़लता गाय  हत्त्यारो  को 36घण्टे में किया गिरतार !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय, नितेश बाजपेयी:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के

सीतापुर-पुलिस को मिली बड़ी सफलता गव हत्तीयरो को 36घण्टे बाद किया गिरफ्तार।बताते चले तब रेउसा के ग्राम डिवहा निवासी राजेन्द्र पुत्र सरजू की सनिवार की द्वारे पर बंधी गाय अज्ञात चोर खोलकर गांव के पश्चिम हरिहरपुर निवासी गिरीस पुत्र रमेश के लाही के खेत मे काटकर मांस छत बिछत कर पड़ोस के गन्ने में फेंकर कर ढंग फैलाने की कोशिश अराजक तत्त्वों द्वारा की गईं थी।जिसकी लिखित तहरीर राजेन्द्र ने रेउसा थाने में दी थी।एस आई सनत्कुमार,एसओ राजकुमार सरोज ने एक टीम गठित कर क्षेत्र   लगा कर सम्बन्धित ठिकानों पर दबिस देकर 14अक्टूबर को दिवहा निवासी गण मोबीन पुत्र बसीर,मो0 नजीर पुत्र अजीमुल्ला,मो0 कबीर पुत्र बाबू, थाना तंबौर के ग्राम लौकी निवासी नसीम पुत्र अमीन 4लोगो को रेउसा पुलिस टीमउपनिरीक्षक  सनत्कुमार सिंह,का0अभय मिश्र, का0रजनीश पटेल,आदि लोगो को गिरफ्ताकर सम्बन्धित धाराओं में जेल भेजने की कार्यवाही की गई।एसओ राज कुमार ने बताया पकड़े गए लोगो के पास से एक लकड़ी का ठीहा,एक अदद छुरी व एक अदद बांका बरामद किया ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें