28 C
Lucknow
Thursday, December 12, 2024

​पुलिस ने एक और ईनामी बदमाश को पकड़ा भेजा जेल।

बदमाश पर पांच हजार रुपये का ईनाम था।

निघासन खीरी:शरद मिश्रा-NOI।कोतवाली क्षेत्र की पुलिस ने एक और सफलता हासिल की है ।गस्त के दौरान पढुआ पुलिस ने पांच हजार रुपये के ईनामी बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। जो तीन साल से वाछिंत चल रहा था ।इससे पहले भी पुलिस दो ईनामी बदमाशों को जेल भेज चुकी है। 

      कोतवाली क्षेत्र के पढुआ पुलिस चौकी क्षेत्र मे सरपतहा निवासी गजोधर प्रसाद के यहां तीन साल पूर्व लाखो रुपये की चोरी हुई थी गजोधर की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोरो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था ।छानबीन के बाद महादेव टांडा थाना सिंगाही निवासी इरशाद पुत्र अन्सारे व हशरत ने चोरी की थी जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए तलाश शुरु कर दी थी ।पुलिस ने हशरत से माल बरामद कर जेल भेज दिया था। और चोरी की घटना के बाद से अभियुक्त फरार चल रहा था। जिसे  कोतवाली प्रभारी अजय कुमार यादव,पढ़ुआ चौकी इन्चार्च डा०विपिन यादव ने अपने हमराही अखिलेश यादव, मो०इशराक के साथ गस्त कर रहे थे ।उसी दौरान मुखबिर की सूचना पर गजियापुर चौराहे पर एक अभियुक्त को सन्धिग्ध देख  पूछताछ  की ।पूछताछ करने पर अपना नाम इरशाद निवासी महादेव टाण्डा थाना सिंगाही बताया इसके अलावा सरपतहा निवासी गजोधर के यहा हुई चोरी की घटना को स्वीकार किया है ।तीन साल से फरार चल रहे इरशाद पर पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया था जिसे कोतवाली प्रभारी अजय कुमार यादव व पढ़ुआ चौकी इन्चार्ज विपिन यादव ने अपने हमराहियों के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है ।इससे पहले भी पांच हजार का इनामी बदमाश पठानन पुरवा निवासी हफीज तथा ढाई हजार का इनामी बदमाश हजरत अली निवासी पठानन पुरवा को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है ।लगातार इनामी बदमाशो की हो रही गिरफ्तारी से क्षेत्र के बदमाशों मे खौफ बना हुआ है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें