शरद मिश्रा”शरद”
लखीमपुर खीरी:NOI- जनपद के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक डॉ एस चनप्पा जनपद को अपराध मुक्त बनाने में लगे है तो इनदिनों वही उनकी टीम भी उनका बखूबी साथ निभा रही है।
जिसके चलते पसगवां पुलिस के बाद अब सिंगाही थाना पुलिस ने एक असलहा फैक्ट्री पकड़ कर चार अभियुक्तों को भी धर दबोचा है।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक के आदेश पर क्षेत्र में अपराधियों को पकड़ कर जेल भेजा जा रहा है जिसके चलते लखीमपुर खीरी तराई की तलहटी में असलहों का कारोबार जोरों पर है जिसके चलते मुखबिर की सूचना से थाना सिंगाही की पुलिस ने एक असलहा फैक्ट्री के साथ चार शातिर आरोपियों को धर दबोचा जिनके पास में कई असलहा व कारतूस के साथ असलहा बनाने सामग्री भी बरामद हुई है।