28 C
Lucknow
Friday, April 18, 2025

​पूर्व प्रधान ने, प्रधान मंत्री आवास के रुपयो को  लिया हड़प !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,त्रिभुवन वर्मा:NOI।
उतरप्रदेश जनपद सीतापुर के रामपुर मथुरा सीतापुर 16 जुलाई 

   सेवता विधायक ज्ञान तिवारी ने आवास का पैसा हड़पने पर मौजूदा प्रधान जीत सिंह उर्फ जितेंद्र सिंह के खिलाफ थानाध्यक्ष  रामपुर मथुरा को दिए निर्देश !                

       विकासखंड रामपुर मथुरा के ग्राम पंचायत तुलसीपुर बंजर निवासी लक्ष्मी देवी पत्नी मंसाराम ने  विधायक को शिकायती प्रार्थना पत्र  में  कहां है कि 2015 -16 मैं इंदिरा आवास मिला था जिसकी पहली किस्त 35,000 की आई थी जिसमें पूर्व प्रधान पुत्र व मौजूदा प्रधान जीत सिंह ने लाभार्थी लक्ष्मी देवी से  यह कहकर बैंक से पैसा निकलवा लिए थे की तुमको ईट , मौरंग हम मंगवा देंगे पैसा हमें दे दो प्रार्थिनी विश्वास में आकर मौजूदा प्रधान जीत सिंह को 35,000 रुपए निकलवा दिए थे प्रार्थिनी कुछ दिनों तक इंतजार किया परंतु कोई सामग्री नहीं आई तो पूर्व प्रधान पुत्र जीत  सिंह से पैसा मांगना शुरू किया तो आजकल टालते रहे 

   पैसा ना मिलने की स्थिति में प्रार्थिनी ने खंड विकास अधिकारी रामपुर मथुरा को दिनांक 27- 4-17 को  शिकायती प्रार्थना पत्र शपथ पत्र सहित दिया जिसमें कोई कार्यवाही ना होता देख दिनांक 9-5 -17 को जिलाधिकारी महोदय सीतापुर को प्रार्थना पत्र दिया जिसमें कोई कार्यवाही नहीं हुई विधायक ज्ञान तिवारी ने पैसा दिलाये जाने व आवश्यक कार्यवाही किये जाने का दिया आश्वासन।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें