पटना। बिहार से एक बार फिर ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। अपनी पत्नी और मां के साथ ससुराल पहुंचे एक युवक को ससुराल वालों ने इतना पीटा कि वह गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भर्ती कराया गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक की पहचान नरहट थाने के खुशहाली बिगहा निवासी लालधारी राजवंशी के 24 वर्षीय बेटे विद्यासागर राजवंशी के रूप में हुई है, जो रजौली के पूर्व विधायक कन्हैया रजवाड़ का भतीजा था।
fromer MLA nephew beaten to death in bihar patna
शादी से नाराज थे ससुराल वाले
इस घटना के बारे में ऐसा कहा जा रहा है कि मृतक ने आज से 8 महीने पहले अंतरजातीय कोर्ट में शादी की थी जिससे उसके ससुराल वाले काफी नाराज हो गए थे जब वह 8 महीने बाद ससुराल पहुंचा और सरस्वती पूजा के अवसर पर गांव घूमने के लिए निकला तो पहले से ही घात लगाए बैठे कुछ लोगों ने उस पर हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भर्ती कराया गया । जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस घटना को लेकर मृतक की पत्नी गांव के 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है फिलहाल पुलिस लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच में जुट गई है।
पार्क में की पिटाई, मौत
मिली जानकारी के अनुसार मामला बिहार के नवादा जिला रजौली थाना क्षेत्र के पुराने हरैया गांव की है जहां ससुराल घूमने आए पूर्व विधायक के भतीजे को कुछ लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला। पूर्व विधायक का भतीजा विद्यासागर राजबंशी अपनी पत्नी और मां मंजू देवी के साथ घूमने के लिए ससुराल आया था जहां सरस्वती पूजा के दिन देर शाम गांव वालों ने उसे अकेला पाकर घेर लिया और जमकर उसकी पिटाई करने लगे। उसकी पत्नी के द्वारा आसपास के लोगों को बुलाए जाने पर सभी फरार हो गए जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया लेकिन इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई।
9 महीने पहले की थी लव मैरिज
मामले की जानकारी देते हुए मृतक की पत्नी रीना देवी ने बताया कि आज से 9 महीने पहले हम दोनों ने लव मैरिज शादी की थी। जिससे हमारे परिवार और गांव के लोग नाराज थे लेकिन धीरे-धीरे मामला शांत हो गया जब हम बसंत पंचमी के दिन अपने पति के साथ मायके पहुंचे तो घर से महज 500 मीटर की दूरी पर केनाल के समीप 10-15 की संख्या में रहे गांव के लोग सुनील दास, अनिल दास, पिंटू दास, शोषण दास, पंकज दास, विकास दास, कृष्णा दास, राहुल दास, चंपा देवी व अन्य ने हमला कर दिया। और इतना पीटा कि हमारे पति अधमरे हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जाया गया लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
10 के खिलाफ मामला दर्ज
वहीं मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि पत्नी के बयान के आधार पर गांव के 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है फिलहाल लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। जल्द ही इस मामले में दोषी लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा तो दूसरी तरफ विद्यासागर के परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है वह अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा था।