28 C
Lucknow
Monday, November 11, 2024

​पेंशनोरों की पेंशन देने में भी नगर निगम फिसड्डी…

लखनऊ, इरफ़ान शाहिद। नगर निगम से रिटायर्ड कर्मचारियों को हर माह का खर्चा उठा पाना बड़ा मुश्किल हो रहा है जिसका कारण खुद नगर निगम प्रशासन है जो उन्हें तय वक़्त पर पेंशन ही नही दे पा रहा है ताज्जुब तो तब होता है कि जिस नोटबंदी के बाद बताया जा रहा था कि सरकारी खजाने खचाखच भर गए है उसके बाद से तो पेंशनरो की दिक्कतें तो और बढ गई हैं।

पेंशनरो की माने तो जनवरी 2017 तक सब ठीक रहा फिर फरवरी में पेंशन गोल कर दी जो अगले माह में दी गई अब मई और जून खत्म हो गया पर पेंशनोरों के खाते में सन्नाटा पसरा है तो वही उनके चेहरों पर उदासी झलकती नज़र आती है।बैंको के चक्कर लगाने में वो कहते हैं अभी आई ही नही तो कहां से दी जाए आफिस जा के पता करिये और आफिस फण्ड ना होने की बात कह कर टरकाता रहता है।

मगर एक बात बड़ी अजीब है नगर निगम विभाग की वो ये के जो कर्मचारी इस वक़्त कार्यरत हैं उनकी तनखा का तो जुगाड़ उनके प्रदर्शन के बाद कर देता है पर जो सेवा दे कर उन पर निर्भर हैं उनको भूल जाता है।अब आप ही सोचिए महंगाई के इस दौर में जो परिवार पेंशन पर ही चल रहा है उस परिवार की स्थिति क्या होगी कैसे और कितना संघर्ष करना पड़ता होगा उस परिवार को अपना जीवन चलाने के लिए।

नगर निगम को इस बाबत तो संवेदनशील होने की ज़रूरत है ही क्योंकि जो बुजुर्ग नगर निगम में काम कर अपना सर्वस दे चुके हैं उनका इस तरह तिरस्कार ठीक नही है आप उनको पहले तवज्जो दें जो आप पर निर्भर है ना कि उनको जो सक्छम और कार्य करने लायक हैं।हमने तो पेंशनरो का दर्द सुन के उसे साझा करने का प्रयास किया है जो हम कर सकते है अब पेंशनरो के घरों का चूल्हा बिना रुके जलते रहे इसकी व्यवस्था तो नगर निगम प्रशासन को ही करने पड़ेगी जो शीघ्र कर दी जाए तो बेहतर होगा क्योंकि वक़्त काफी लंबा हो गया है पेंशनरो को पेंशन की इंतज़ार का।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें