28 C
Lucknow
Thursday, April 24, 2025

​पेट्रोल पंप पर खुलेआम कट रही आपकी जेब…

लखनऊ,दीपक ठाकुर। आज हम आपको जो बताने जा रहे हैं वो बात शायद आपको पहले से पता होगी या हो सकता है कि आपने गौर ना किया हो तो शायद इस खबर को पढ़ने के बाद ज़रूर करेंगे लेकिन आप इसपे सिर्फ गौर ही कर पाएंगे इससे बच नही पाएंगे कारण की कहीं ना कहीं पूरे सिस्टम में ही खोट है अब बात क्या है ये भी जान लीजिए कि क्यों कहा कि खुलेआम कट रही आपकी जेब।

आजकल या यूं कहें कि कभी कदार हमारे सोशल साइट पर ऐसे कई मैसेज आते है जिनको पढ़ने से लगता है कि वाकई ऐसा होता है या ऐसा करने से ऐसा नही हो सकेगा उदाहरण के तौर पे जैसे एक मैसेज चला था कि कभी भी पेट्रोल राउंड फिगर में ना डलवाये ऐसा करने से आपका पैसा ज़्यादा जाता है पेट्रोल कम मिलता है या पेट्रोल भरवाने से पहले मशीन में जीरो देखे वगैरा वगैरा कई मैसेज आया ही करते है हमलोगों के पास पर हक़ीक़त ये है कि आप ये सारे हतकंडे अपना कर भी उनसे बच नही सकते कारण ये है कि इनकी मशीन भी इनकी ज़्यादा खाने वाले नीयत की तरह सेट रहती है आप अगर डाल डाल तो पेट्रोल पम्प वाले पात पात।

ऐसा सभी जगह हो ऐसा नही कह सकते पर मेरा जिस जिस जगह तजुर्बा रहा हर जगह मन मसोच के रहना पड़ा यू खुले आम खुद के साथ ना इंसाफी देख कर।
ठाकुर गंज दूध मंडी या सीएमएस के बगल वाले पेट्रोल पम्प पर मैं खुद कई बार पेट्रोल भरवाने जाता हूं अपने हिसाब से पूरी चालाकी से राउंड फिगर के अलावा की फिगर बकायदा फीड करवाता हूँ पर जब मशीन चलती है तब स्टार्डिंग 4 से शुरू फिर 22 दिखेगा फिर आपके पॉइंट के एक पॉइंट करीब आकर आपका नंबर खत्म पैसा दीजिये और जाइये मतलब ये की आप आंखे गड़ा कर भी मशीन में 1 से 150 या किसी भी अंक तक नही जा सकते क्योंकि मशीन ही ऐसी सेट रहती है।

आप पेट्रोल 100 का डलवाये तो 70 का ही पाएंगे इस पर जब वहां के कर्मचारी से मैन पूछा ऐसा क्यों तो जवाब मिला कि हमारा भी पेट है परिवार है तनखा भी तभी मिलेगी जब बचा के देंगे। मैं तो जवाब सुन के सन्न रह गया आप भी सुन के ज़रूर सोच में पड़ गए होंगे कि काहे आपकी गाड़ी एवरेज सही नही दे रही।

तो ऐसी कई बातें है जो पेट्रोल पम्प पर हमारे साथ खुले आम होती है पर हम कुछ कर नही पाते सिवाए मन मसोचने के। तो अब सीधा रास्ता यही नज़र आ रहा है कि कुछ ऐसा किया जाए जिससे पेट्रोलपंप की धांधली की बात सरकार या संबंधित विभाग तक पहुंचे और हमारी जेब इस तरह खुलेआम कटने से बची रहे

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें