पेट्रोल पंप की जांच करते उपजिलाधिकारी मिश्रिख प्रभाकांत अवस्थी ।
सीतापुर,अनूप पाण्डेय:NOI।गोंदलामऊ लखनऊ के पेट्रोल पंपों में हुई घटतौली की जानकारी पर प्रशासन सख्त हो गया ।उपजिलाधिकारी मिश्रिख की अगुवाई में जांच टीम ने गोंदलामऊ ब्लाक के पेट्रोल पंपों पर छापामार कार्रवाई की । डगरहा आश्रम स्थित संदना फीलिंग स्टेशन (भारत प्रेट्रोलियम पम्प )व रामगढ चौराहा स्थित साई कृपा (इंडियन ऑयल पेट्रोल पम्प )की जांच की गई ।जांच मे कोई भी गड़बड़ी नहीं मिली ।घटतौली का कोई मामला सामने नहीं आया ।
एसआईटी व एसटीएफ के छापों के बाद लखनऊ के पेट्रोल पंपों पर गड़बड़ी पाई गई ।पेट्रोल पंपों पर चिप लगाकर डीजल पेट्रोल की घटतौली का मामला सामने आया ।लखनऊ मे मिली गडबडी को लेकर योगी सरकार ने उपभोक्ताओं के हितो को देखते हुए प्रदेश के समस्त पम्पो की जांच के आदेश दिये है। जिलाधिकारी के निर्देश पर बुधवार को उपजिलाधिकारी मिश्रिख प्रभाकान्त अवस्थी की अगुवाई में क्षेत्रीय खाद्यय निरीक्षक श्री मती शुशीला गौड़ , इस्पेक्टर मिश्रिख रघुवीर सिंह , निरीक्षक माप विज्ञान अमर सिंह, डिस्टिक कवार्डिनेटर(ऑयल की तरफ से ) सुनील गुप्ता टेक्नीशियन अनुराग रावत , ब्रजेश पाण्डेय की मौजूदगी में गोंदलामऊ ब्लाक के पेट्रोल पंपों पर छापामार पेट्रोल पंप की सघन जांच की गई । जांच मे दोनों पेट्रोल पम्पों पर कोई कमी नही मिली ।घटतौली के लगाई गई कोई चिप भी नहीं मिली। उपजिलाधिकारी ने पेट्रोल पंपों पर सही से माप के निर्देश दिए ।