28 C
Lucknow
Saturday, December 7, 2024

​पेट्रोल पम्प सहित दो जगहों पर चोरों का धावा !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय, नितेश बाजपेयी:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के

थानगाँव थाना इलाके में दूसरी रात को भी बेखौफ चोरों ने अलग अलग 
स्थानों पर धावा बोलकर हजारों का माल 

पार कर दिए। सभी पीड़ितों ने स्थानीय 
पुलिस को सिकायती पत्र दे कर अति शीघ्र चोरी के खुलासे की माँग कि है। 
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र में रेउसा महमूदाबाद के मुख्य मार्ग से लगे ग्राम घेंउडा में स्थित जय दुर्गे किसान सेवा केंद्र नामक पेट्रोल पम्प के दो सेल्स मैन रबिवार 
की रात छत पर सो रहे थे। तभी रात किसी पहर में बेखौफ चोरों ने सेल्समैन 
उदयराज का एक अदद एन्ड्राइड फोन व मनोज का कीपैड मोबाइल सेट व कपड़ो में 
रखी कुछ नगदी भी चोरी कर ले गए। रात के अंतिम पहर में सेल्समैनों की नींद खुली 
तो घटना की जानकारी हुई। तभी चोरी होने की आशंका में पुलिस को अवगत 
करवाया गया । पुलिस मौके पर पहुँच कर वहाँ लगे सी सी टी वी की कैमरे की फुटेज 
खंगालने के बाद तत्काल एक ब्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लिया है। इसी रात 
ग्राम थानगांव निवासी शिब्बु उर्फ मोहम्मद सोले पुत्र पैरू के पक्के घर की दीवार में 
सीढ़ी के सहारे बेखौफ चोर आंगन में आकर घर में रखी एल ई डी टार्च दो 
मोबाइल फोन एक अदद सोलर पैनल सौ वार्ड सहित दस हजार का माल पार कर 
दिए है। पीडित गृहस्वामी ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध थाने में सिकायती पत्र दे दी है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें