28 C
Lucknow
Tuesday, January 21, 2025

​पेड़ से लकड़ी तोडरही बालिका गिरकर घायल !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय, नितेश बाजपेयी:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर थाना

रेउसा गुरुवार की शाम थाना थान गाँव क्षेत्र में पेड़ पर तोड़ रही लकड़ी। बालिका गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गई।जानकारी के अनुसार थानगांव के ग्राम मेवड़ी निवासी  दीपू मिश्र की पुत्री ज्योती गुरुवार की देर शाम करीब6बजे दरवाजे पर लगे पापुलर के पेड़ पर भोजन के लिये लकड़ी तोड़ रही थी।लकड़ी तोड़ते समय ज्योती का बैलेंस डगमगा गया।अचानक वह पेड़ से नीचे टपक गईं।तथा ज्योती10पुत्री दीपू मिश्र गम्भीर रूप से जख्मी हो गई।काफी देर होजाने के कारण परिजन कही ले नही जा सके।किसी प्रकार ज्योती  रात भर कराह कर दर्द अपने परिवार के साथ सहती रही।षुक्रवार की सुबह परिजन रेउसा सामुदायिक केंद्र लेकर पहुंचे।जंहा के डॉक्टर ने बच्ची का हाँथ टूटा होने की पुस्टि की।प्राथमिक उपचार करने के बाद रेउसा सी एच् सी केंद्र में हड्डी डॉक्टर पोस्ट न होने के कारण बाहर ले जाने की सलाह देते हुये रिफर कर दिया गया।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें