28 C
Lucknow
Friday, December 13, 2024

​पैमाइस के लिए दर दर भटक रहा गरीब बुजुर्ग तहसील प्रशासन मौन

शरद मिश्रा”शरद”

लखीमपुर खीरी:NOI- जनपद की तहसील मोहम्मदी के ग्राम भोगियापुर के गरीब बुजुर्ग श्रीराम,रामेश्वर,सीताराम व पुत्र गण खंजन ने अपने चक की पैमाइस हेतु एक लिखित प्रार्थना पत्र एसडीएम मोहम्मदी को दिया मगर कोई एक्सन न देख गरीब ने तहसील दिवस मे और फिर समाधान दिवस मे भी अपनी समस्या सुनाई व हिन्दू जागरण मंच के पदाधिकारीयो से अपनी बात कही जिस पर हिन्दू जागरण मंच के पदाधिकारी ने अपने लेटर पैड के जरिए बुजुर्गो की समस्या के निराकरण हेतु एसडीएम महोदया को अवगत कराया परन्तु लेखपाल निर्भय वर्मा की फिस न दे पाने के कारण गरीबों के चक की पैमाइस नही की गई लेखपाल का कहना है की दो हजार रूपये लेकर आओ फिर चलेगें चक नापने क्या योगी सरकार मे ऐसा भी होगा गरीब जनता ने नही सोचा था क्या होगी लेखपाल पर कोई कार्यवाही य यू ही होता रहेगा गरीबों के साथ अन्याय।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें