28 C
Lucknow
Thursday, December 5, 2024

​पैसा कमाने की होड़ ने धूमिल की चौक स्टेडियम की लोकप्रियता…

लखनऊ, इरफान शाहिद। खेल के सहारे अपने कैरियर को ऊंची उड़ान देने का सपना संजोय आम आदमी जब अपने बच्चे को सरकारी सुविधा के तहत कुछ बेहतर सिखाने का प्रयत्न करता है तो उसका पहला कदम होता है एक ऐसी जगह जहां सरकार की नज़र हो और बच्चों को बेहतर कल की आस।मगर निजीकरण ने खेल में भी अपने पैर इस कदर पसार लिए है कि पूछिये ही मत पर हद तो तब हो जाती है जहाँ सरकारी संस्थान ही निजीकरण को बढ़ावा देने में जुटा दिखाई देता है।

हम बात कर रहे हैं पुराने लखनऊ स्थित चौक स्टेडियम की जहां कहने को तो सरकार की तरफ से खेल प्रशिक्षण मुफ्त दिया जाता है पर वही उसका निजी रूपांतर भी खोल कर खूब पैसा कमाया जा रहा है या यूं कहा जाए कि सरकारी का दिखावा कर प्राइवेट कोचिंग को प्रमोट किया जाने का काम काफी समय और काफी धडल्ले के साथ किया जा रहा है।

आजकल देखा जाए तो क्रिकेट को लेकर बच्चो में काफी क्रेज़ रहता है सभी बच्चे धोनी या विराट कोहली बनने की ज़िद मा बाप से करते हैं ऐसे में उनके उत्साह को प्रोत्साहन देने के लिए हर अभिभावक चाहता है कि उसके बच्चे को कम खर्च में खेल की बेहतर शिक्षा मिले यही कारण है कि सब ऐसे स्टेडिम का रुख करते है जो सरकारी हो ऐसा ही कुछ चौक स्टेडिम जॉइन करने वाले अभिभावक भी सोचते हैं पर उनकी सोच उस वक़्त शॉक में बदल जाती है जब स्टेडिम से वापास लौट कर आया उनका बच्चा ये कहता है कि पापा आपने मेरा एडमिशन सरकारी में क्यों करा दिया यहां तो कुछ सिखाते ही नही बल्कि बिल्कुल बगल में खड़े लड़कों को बेहतर सिखाया जाता है वो वहीं पे प्राइवेट सीखते है मुझे भी उसी में करवाइये प्लीज़।

ये सुनकर थोड़ी शर्मिंदगी और थोड़ा गुस्सा आना लाज़मी है शर्मिंदगी इस बात की अभिभावक इस बात से अनजान थे कि सरकारी जगह में प्राइवेट का बोलबाला है और गुस्सा इस बात का के एक ही जगह डबल गेम करने का मतलब क्या है? खैर ऐसा कर के भी अभिभावक कुछ नही कर पाता क्योंकि चौक स्टेडियम में ये काफी प्रचलित पुराना नियम है कि ज़्यादा पैसा खर्चो अच्छा सीखो पर कमाल तो ये है कि ये बात बच्चों के द्वारा पता चलती है जब वो ग्राउंड पे हो कर वापस घर आते हैं।

अब सवाल ये है कि सरकार क्या वाकई बच्चों का खेल में बेहतर भविष्य बनाने का बीड़ा उठाना चाहती है या कुछ लोगो के साथ खुद के लाभ के लिए ये डबल गेम स्टेडियम की नींव रखी गई है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें