इलाहाबाद। पोस्टर राजनीति के क्रम में कांग्रेस की ओर से एक और विवादित पोस्टर जारी हुआ है। इस बार पोस्टर प्रतापगढ़ के सांसद हरिवंश को लेकर जारी किया गया है। पोस्टर में लिखा गया है कि सांसद हरिवंश सिंह अपने संसदीय क्षेत्र से फरार हैं और उनका पता बताने वाले को 501 रुपए का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। यह पोस्टर सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी के साथ वायरल हुआ है और अब यह मीडिया में भी सुर्खियां बटोर रहा है। बता दें कि अपना दल भाजपा गठबंधन से प्रत्याशी रहे हरिवंश सिंह मौजूदा प्रतापगढ़ के सांसद हैं, जिन पर कांग्रेसियों ने हल्ला बोला है और उनके संसदीय क्षेत्र में विकास न करने व वह मौजूद ना होने पर पोस्टर के माध्यम से तंज कसा है।
pratapgarh Mp disputed poster hanged allahabad
क्या लिखा है पोस्टर में
पोस्टर में सबसे ऊपर वांटेड लिखा हुआ है और बीच में सांसद हरिवंश सिंह की फोटो छपी है। एक किनारे पर लिखा हुआ है कि सांसद हरिवंश प्रतापगढ़ की जनता को छोड़कर फरार है इनका पता बताने वाले को 501 रुपये का नगद पुरस्कार व आने-जाने का किराया दिया जाएगा। पोस्टर जारी होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और पोस्टर पर जहां एक ओर संसद का समर्थन करने वाले भिड़ गए हैं। वही उन्हें जवाब देने के लिए भी बड़ी संख्या में लोग मौजूद हैं। इस पोस्टर को इलाहाबाद कांग्रेस के नेता हसीब अहमद व प्रतापगढ़ के त्रिभुवन तिवारी ने जारी किया है।