सीतापुर- अनूप पाण्डेय,नितेश बाजपेयी:NOI।
सीतापुर अराजक तत्वों ने प्रतिबंधित पशु काटकर गन्ने में फेंका मांस/दंगा फैलाने की कोशीश।ग्रामीणों/पुलिस की सूझबूझ से दंगा फैलाने वाले रहे नकाम।रेउसा सीतापुर-थाना रेउसा इलाके में बुधवार की रात कुछ अराजक तत्त्वों ने प्रतिबंधित पशु को काट कर दंगा फैलाने की कोशिश की गई।परन्तु ग्रामीणों व पुलिस की सूझबूझ से अराजक तत्व अपने खड़यंत्र मे फेल होते नजर आए।जानकारी के अनुसार रेउसा के ग्राम डिवहा निवासी राजेन्द्र पुत्र सरजू की बुधवार की बीती रात रोज की भांति खाना पानी कर सो गया।गाय दरवाजे पर बंधी थी।गुरुवार की सुबह जब राजेन्द्र पुत्र सरजू की नींद खुली और चारा देने के लिए बंधी गाय के स्थल पर पड़ी तो द्वारे पर बंधी गाय अपने सफ़हसन पर नदारद देखकर दंग रह गया।इधर उधर काफी तलाश की।पर कही अता पता नही चला।हरिहरपुर निवासी ग्रीश पुत्र रमेश ने अपने खेत मे धान काटने जा रहा था।ग्रीस ने देखा लाही के खेत मे काफी खून पडा था।पड़ोस में थोड़ी दूर पर नजर दौड़ाई तो गन्ने में कुछ गाय के अवशेष भी पड़े दिखे।तुरन्त गाय कटने की खबर पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई।गाय कटने की खबर पर राजेन्द्र पुत्र सरजू भी घटना स्थल पर पहुंचकर अपनी गाय होने की पुष्टि की।और पुलिस को पूरी घटना से अवगत कराते हुयेअज्ञात चोर चोरी से गाय खोलकर काटने की तहरीर पुलिस को देदी है।।पीड़ित के मुताविक घटना की जानकारी सुबह होने।तथा डिवहा गांव के पश्चिम हरिहरपुर के निवासी ग्रीश पुत्र रमेश के लाही के खेत मे काट दिया गया था।मांस को छत बिछत कर पड़ोस में स्थित गन्ने के खेत मे फेंक दिया गया।खेत मालिक के अनुसार इसके पूर्व में भी हमारे खेत में इसी तरह की घटनाये अरजक कर चुके है।
सूचना पर साथ में सरकारी पशु डॉक्टर लेकर पहुंची स्थानीय रेउसा एसओ राजकुमार सरोज,एस आई एस के सिंह,का0अभय मिश्र आदि सपने दलबल के साथ पहुंचकर अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुये।मौके पर पड़े अवशेषों को ग्रामीणों की मदत से एक गढ़े में दफना दिया गया।पशु डॉक्टर ने भी प्रतिबंधित पशु गाय होने की भी पुस्टि की।रेउसा थाने में तैनात एस आई एस के सिंहः से घटना के सम्बंध में कार्यवाही के बारे में बात की गई।तो बताया राजेन्द्र पुत्र सरजू की तहरीर पर चोरी व गौ बध अधिनियम के अंतर्गत अज्ञात में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।ऐसी हरकत करने वालो की तलाश/खोलने का प्रयास जारी है