28 C
Lucknow
Thursday, September 19, 2024

​प्रत्याशियों का जनसंपर्क अभियान वार्डों में रौनक,पर जनता पूछे सवाल…

दीपक ठाकुर, न्यूज़ वन इंडिया। निकाय चुनाव में नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद प्रत्याशियों की स्थिति साफ हो गई के कौन कैसे और किस तरह इस बार के चुनाव में अपनी किस्मत आजमाएगा।इसके बाद दौर शुरू हुआ जनता के बीच जाने का और ये वादा करने का के चुनाव जीतने के बाद आपके सुख दुख में हमेशा आपके साथ रहूंगा बस वोट हमको ही दीजियेगा।

यही बात कहने के लिए प्रत्याशी और उनके समर्थक दिन रात मेहनत कर रहे हैं जनता के घर जा जा कर उनसे आग्रह कर रहे हैं कि अपना कीमती वोट उन्ही को दें।चुनावी दौर में ये वाला फैक्टर ज़रूरी भी है भाई अगर आप जनता से रूबरू नही होंगे तो जनता आपको जानेगी कैसे इसलिए हर उम्मीदवार अपनी उम्मीदों की टोकरी लिए जन सम्पर्क में जुटा दिखाई दे रहा है।

इस दौरान क्षेत्र का माहौल उसी रंग में रंगा नज़र भी आता है जिस पार्टी का उम्मीदवार दौरे पर निकला है मतलब सपा से है तो साइकिल के झंडे लहराते हैं गली मोहल्ले में और अगर भाजपा या बसपा का है तो उनके झंडे बैनर पोस्टर से रौनक सी लगी रहती है।ये सब होने के बाद जो सुगबुगाहट होती है वो सुनने में बड़ी रोचक सी लगती है वो इसलिए क्योंकि जो उस वक़्त उनके साथ उनके ज़िंदाबाद के नारे लगा रहे थे वही बाद में उनकी खिंचाई करते नज़र आते है,ये कैसे तो वो भी बताते हैं।

मान लीजिए पूर्व पार्षद अपने क्षेत्र की जनता से वोट मांगने आया सबने उनको सिर माथे भी बैठाया पर बाद में बोले देख लो भैया अब आये हैं 5 साल से पार्षद हैं तब तो झांकिन तक नही मिलने जाओ तो साहब के पास टाइम नही रहता था अब देखो हाथ जोड़े आ गए वोट मांगने।और जो पहली बार किस्मत आज़माते हैं उनके लिए ये सिमपैथी नज़र आती है जनता के बीच के वो कहती है यार कंडीडेट तो ये गजब का है पर अच्छी पार्टी से टिकट नही मिल पाया अब देखो क्या हो इनका।

ये सब बताने का जो मकसद है वो ये है कि जनता जागरूक है सब जानती है और वो ये भी जानती है कि वोट देना उसका अधिकार है जो वो ज़रूर देगी पर काम करना आपकी ज़िम्मेदारी है वो आप कब करेंगे।ईमानदारी और बिना भेदभाव के काम करेंगे तो ना पार्टी बदलने की ज़रूरत पड़ेगी और ना ही जनसंपर्क के लिए मेहनत करनी पड़ेगी ज़रा सोचियेगा ज़रूर।।।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें