28 C
Lucknow
Wednesday, September 11, 2024

​प्रथम संस्था और लखनऊ पुलिस के तत्त्वाधान में आयोजित बाल अधिकार और सुरक्षा जागरूकता अभियान…

दीपकठकुर, न्यूज़ वन इंडिया। आज की इस भाग दौड़ भारी ज़िन्दगी में जहां बच्चे किताबों के बोझ तले नही बल्कि सोशल मीडिया पर अपनी पहचान बनाने में मशक्कत करते हैं , ऐसे में उनकी सुरक्षा उनके अभिभावक के लिए बड़ी चिंता का विषय बनता जा रहा है।स्कूल में मिले प्रोजेक्ट को कुछ अनोखा रूप देने के चक्कर में जहां बच्चे घर पर लैपटाप या फ़ोन पर इंटेरनेट की सुविधा की इच्छा जाहिर करते हैं, ऐसे में माता-पिता उन्हें यह सुविधा तो दे देते हैं, परंतु इनके सही इस्तेमाल के लिए बच्चों की निगरानी नहीं करते। 

ऐसे में बच्चे सोशल मीडिया के माध्यम से किसके संपर्क में आते है और किस समस्या का शिकार हो जाते हैं, इस बात से अभिभावक तब तक अनभिज्ञ होते हैं जब तक कि कोई बड़ी समस्या बनकर यह मुद्दा उनके सामने नहीं आता।डिप्रेशन या फिर कुछ समय से काफी चर्चा में रहा ब्लू व्हेल जैसा जानलेवा खेल जब बच्चों की जान लेने पर उतारू हुआ तो सभी लोगो की चेतना जगी। 

इन्ही सब बातों का ख्याल करते हुए आज 5 अक्टूबर को प्रथम संस्था द्वारा लखनऊ पुलिस विभाग के संग लखनऊ अकादमी हाई स्कूल, डालीगंज में बाल अधिकार तथा उनकी सुरक्षा पर जागरूकता का कार्यक्रम रखा। जिसमे 3 से 10वी कक्षा के 480 बच्चों ने भाग लिया। 

बच्चों को उनके अधिकार से अवगत करते हुए प्रथम संस्था के तुषार कदम ने बच्चों का सेशन लिया। इसके साथ ही पुलिस विभाग से सारिका जी, SJPU से शैलजा जी तथा DCPU से आसमा जी ने बच्चों को पुलिस से निर्भीक होकर पूरा हक के साथ 100 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर मदद मांगने को कहा। बच्चों को 1098 चाइल्ड लाइन तथा 1090 वीमेन हेल्प लाइन नंबर के बारे में भी बताया गया। सामाजिक कार्यकर्ता कृति सिंह जी ने भी बच्चों को अपने संसाधनों के सही प्रयोग के लोए बढ़ावा दिया।

प्रथम संस्था लखनऊ शहर में स्कूल में जाकर अपने जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों को उनके अधिकार से अवगत करती है। यह पहला अवसर है जब पुलिस के संग मिलकर यह कार्यक्रम किया गया है। इसके माध्यम से बच्चों का पुलिस विभाग के प्रति विश्वास और मजबूत होगा ।

प्रथम संस्था से अमर सिंह और रामशंकर भी इस जागरूकता कार्यक्रम में शामिल थे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें