28 C
Lucknow
Wednesday, January 22, 2025

​प्रदेश की शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल ने कारी जुबैर साहब के भाई के निधन पर जताई शोक संवेदना…

 

बहराइच :(अब्दुल अजीज)।  हिन्दू मुस्लिम ऐकता के प्रतीक जिले के मशहूर आलिम-ए-दीन हजरत मौलाना कारी जुबेर अहमद साहब के बड़े भाई रिटार्यड सूबेदार मौलाना किफायत उल्लाह बेग साहब के आकस्मिक निधन पर प्रदेश की बेसिक शिक्षा राज्य मन्त्री श्रीमती अनुपमा जायसवाल ने शोक संवेदना व्यक्त की है।

उनके घर पहुंच कर व्यक्त की शोक संवेदना


राज्य मंत्री श्रीमती जायसवाल ने स्वतन्त्रता संग्राम सैनानी स्व0 मौलाना सलामत उल्लाह बेग के बड़े पुत्र और सेना के रिटायर्ड सूबेदार मौलाना किफायत उल्लाह बेग के देहान्त की खबर सुनकर आज उनके काजी पुरा स्थित आवास पर पहुंच कर स्व0 मौलाना किफायत उल्लाह बेग के परिवार के सदस्यों और महिलाओं से मिलकर अपना दुःख प्रकट किया और परिवार के सदस्यों से अपनी हमदर्दी व्यक्त की। बेसिक शिक्षा मंत्री ने उनके छोटे भाई मौलाना कारी जुबैर अहमद कासमी और उनके पुत्र तारिक़ बेग व शमशी से भी मुलाकात कर अपनी सम्वेदना प्रकट की। 



स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी स्व0 मौलाना सलामत उल्लाह बेग के बड़े बेटे स्व0 किफायत उल्लाह बेग 1960 में सेना में भर्ती हुवे थे, वह राजपुताना रायफल्स में सूबेदार के पद पर तैनात थे। स्व0 किफायत उल्लाह 2002 में कारगिल युद्ध में शामिल रहने के साथ ही कई वर्षो तक सियाचीन में भी तैनात रहकर सरहद की हिफ़ाजत करते रहे वह 40 वर्षो तक सेना में सेवा रत रह कर देश की सेवा की।श्रीमती जायसवाल ने पूर्व सैनिक मौलाना किफायत उल्ला को श्रद्धांजलि देते हुये उनके शोक सम्पत परिवारीजनों के साथ हमदर्दी जताते हुये हर सम्भव सहायता करने की भी बात कही।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें