सीतापुर-अनूप पाण्डेय, अंकुर तिवारी:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के रेउसा की ग्राम पंचायत चंद्रसैनी के बाजार में आयोजित किया गया जिसमें कई ग्राम सभाओं के प्रधान और रोजगार सेवकों की उपस्थिति में आवासो के लाभार्थियों को बुलाकर ब्लाक प्रमुख राम स्वरूप भार्गव और A.D.G .ने महत्वपूर्ण जानकारियां ग्रामीणों को अवगत कराया आगे बताते चलें कि किस प्रकार की आवासो के निर्माण कि सामग्री का उपयोग करना चाहिए तथा प्रत्येक लाभार्थी को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण निर्माण 120000 धन राशि सिधे लाभान्वित के बैंक खाते में जाएगी अगर किसी भी प्रकार की कमी पायी जाने पर उसकी भरपाई लाभार्थी से वसूल की जाएगी । और निर्माण में आवश्यक बिंदु जैसे का प्रथम श्रेणी के अवल ईटे का उपयोग सीमेंट की गुणवत्ता ICI लोहा का अंतरित पानी ले आउट डिजाइन न्यू कुर्सी आदि की गुणवत्ता के अनुसार से निर्माण कराएं इस जागरुकता अभियान का आयोजन चंद्रसेनी की बाज़ार में रखा गया जिसमें वहां की 5 ग्राम सभाओं के आवास लाभार्थियों को तथा प्रधान चंद्सैनी संगीता देवी और रोजगार सेवक संतोष कुमार जालिम नगर गोमती देवी रोजगार सेवक रामू भार्गव ईरापुर सुतोली मनोहर लाल प्रधान रोजगार सेवक परविंदर सिंह बरी के प्रधान पंचायत के ग्राम सेवक अशोक कुमार सिंह मूहाला के प्रधान रोजगार सेवक संतोष कुमार मौजूद लाभार्थी ग्रामीणों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। जो की मुख्यअथित विधायक की अनुपस्थिति मे अयोजन सम्पन हुआ।