शरद मिश्रा”शरद”
लखीमपुर खीरी:NOI- मोदी सरकार का सपना की हर गरीब इंसान को मिले घर जिससे प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहद हर पात्र इंसान को आवास देने की मुहिम चलाई जिससे काफी हद तक गरीब इंसान को सहूलियत मिली कि चलो अब वो अपने पक्के मकान में चैन की नींद सोएगा मगर बात यहाँ पर आकर बिगड़ती है कि जिनको प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला क्या वो पात्र है या अगर वो पात्र है तो क्या उन्हें आवास के लिए मिली रकम से प्रधान की भी जेमें गर्म करें और ये काफी हद तक सही है कि इन दिनों प्रधानमंत्री आवास योजना के चलते प्रधानों की बल्ले बल्ले है क्योंकि प्रधान जी कुछ ऐसा करते है कि उनकी किसी तरह से जेम गर्म हो फिर चाहे वो पात्र हो या अपात्र।
बताते चलें कि इन दिनों प्रधानमंत्री आवास योजना में प्रधानों ने जमकर धांधली मचा रक्खी है जिसमे वो आवास धारक से 15 से 20 हजार रुपये लेते है अगर कोई रुपये देने से मना करता है तो उसकी अगली क़िस्त रुकवाने की धमकी देते है जिस वजह से बेचारी गरीब जन अपनी लाचारी पर आंशू बहाते हुए प्रधान जी को रुपये दे देते है।
प्रधान जी की धांधली तो यहाँ तक पहुंच गई कि जब न्यूज़ वन इंडिया ने कवरेज के दौरान एक गाँव मे देखा और वहाँ पता किया तो पता चला कि उस गाँव मे बेचारा किसान अपना घर बनवा रहा था किन्ही कारणों वस वो अपने घर की छत को न डलवा सका जिससे प्रधान जी ने उससे सांट गांठ करते हुए कहा कि में तुम्हारी कालोनी दिलवा दूंगा जिसमे छत डलवा कर बाकी का पैसा मुझे देना किसान भी प्रधान जी के झांसे में आकर उनकी बात मान ली और कालोनी आने पर छत डलवाया उसके बाद प्रधान जी पहुँच गए बाकी बची मोटी रकम लेने हालांकि यह मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में भी आया मगर प्रधान जी सांठ गांठ कर मामला दबाने में जुटे है।
फिलहाल प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ वही उठा पा रहा है जो प्रधान जी की जेम गर्म कर रहा है।