सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अभिषेक शुक्ला:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के तहसील सिधौली ब्लॉक कसमण्ड़ा क्षेत्र के ग्राम पंचायत कैमा में ग्राम प्रधान द्वारा मनरेगा कार्य में अनियमितता को लेकर को ग्रामीणों ने बुधवार को प्रधान के खिलाफ सिधौली के डाक बंगला में सांसद कौशल किशोर से जांच कर कार्यवाही की मांग की, जिस पर सांसद जी ने कार्यवाही करने का आश्वासन दिया,
ग्रामीणों ने सौंपे पत्रक में कहा है कि ग्राम पंचायत कैमा की महिला प्रधान अनुराधा द्वारा जो कार्य भी कार्य करवाया जाता है उसका पैसा हड़प लिया जाता है जिसकी शिकायत जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी ब्लाक के अधिकारियों से शिकायत की गई। बावजूद इसके विभाग का कोई भी जिम्मेदार इसकी जांच करने की जहमत नहीं उठाया। ग्रामीणों ने कहा है कि लाखो रुपये विकास के नाम पर प्रधान व् टीए द्वारा बन्दर बाट कर लिया गया है। प्रधान की इस कारस्तानी से गाव की जनता भी त्रस्त हो गई है। गांव के ही रोहित प्रकाश उर्फ श्यामू का कहना है कि महिला प्रधान द्वारा मनरेगा योजना के अंतर्गत तालाब की खुदाई कराई गई थी, जिसका स्टीमेट 324000 T. A. द्वारा बनाया गया था TA द्वारा MB मूल्य 189000 रुपये मात्र की है ग्राम प्रधान द्वारा 394000 रुपये निकाल लिया गया है, जिससे ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है, ग्रामीण जांच कर कार्यवाही की मांग कर रहे हैं.