सीतापुर-अनूप पाण्डेय:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के विकास खण्ड रेउसा में ग्राम विकास अधिकारी , खण्ड विकास अधिकारी व् प्रधान ने जम कर ग्राम पंचायतों में किया बन्दर बॉट। भू माफियों का बंजर भूमि पे कब्ज़ा लोखो के पेड़ काट कर बेचें !
सीतापुर के रेउसा विकास खण्ड की ग्राम पंचायत अकसोहा में ग्राम विकास अधिकारी , प्रधान व् खण्ड विकास अधिकारी की मिली भगत से अपात्रो को आवास चयन कर दिये गये । जिनके पास पक्का मकान और ट्रेक्टर आदि है और एक ही परिवार में तीन – तीन आवास दे दिये गये । आवासों के मानक की खुले आम उड़ाई गई धज्जियाँ प्रधान द्वारा पात्र ग्रहस्ती के कॉर्ड अपात्रो के बना दिये गये। जो मानक के अनुसार सही नही है तथा ग्राम पंचायत की जमीन पर दबंगो द्वारा कब्जा कर हरे भरे पेडो को लकड़ कट्टों द्वारा लाखों रुपए में भेज दिया गया उन रुपयों से सरकारी कर्मचारी खरीदे गए जबकि गाटा संख्या 292 ग्राम सभा के बंजर भूमि में दर्ज है । जिस पर चकबंदी के बाद से करीब 25 पेड़ आम और जामुन के लगे थे जो हरे भरे पेड़ थे जिस पर विपक्षी दलों ने अवैध कब्जा कर दर्जनों आम के पेड़ काट कर भेज दिया इस संबंध में प्रार्थी ने तहसील दिवस में कई बार शिकायत प्रार्थना पत्र दिया लेकिन कोई भी कार्यवाही नहीं हुई दिनांक 14 ,6,2017 को जनसुनवाई प्रार्थना पत्र संख्या 400 15417 00804 के अंतर्गत प्रार्थना पत्र दिया जिसमें जांच रेउसा थाना अध्यक्ष को मिली उसमें थानाध्यक्ष ने विपक्षी गणों के अवैध कब्जा को कई सालों पुरानी रिपोर्ट में दर्शा दिया जिसमें अवैध कब्जा किए हुए थाना अध्यक्ष रेउशा ने अपनी जांच रिपोर्ट में स्वीकार की है कि विपक्षीगण उक्त गाटा संख्या पर लाखों रुपए के लगे पेड़ कभी भी काट कर भेज सकते हैं ।
ग्रामीणों ने कैमरे पर बताया रुपया और दबंगाई में विपक्षीगण कब्जा कर लाखों रुपए की राजस्व हानि की है। और ग्राम प्रधान की मिली भगत से ही भू माफिया कब्जा कर रखा है । जो जमीन बंजर व तालाब जैसी जमीनें है
जब की मुख्यमंत्री का सख्त आदेश है कि किसी भी जगह पर अबैध कब्जा न हो कई बार मुख्यमंत्री के पोर्टल पर भी शिकायत की गई। मगर इस पर भी जिम्मेदार अधिकारियो ने किसी प्रकार की जाँच या कार्यवाही की जहमत नही उठाई ।