सीतापुर-अनूप पाण्डेय:NOI। गोंदलामऊ विकास खंड की ग्राम पंचायत उदईपुर पश्चिमी की आठ इंदिरा आवास लाभार्थी महिलाओं ने जिलाधिकारी से शिकायत कर ग्राम प्रधान पर आवास के नाम पर धन उगाही का आरोप लगाया था।आवास की पहली किस्त निकालने के समय ली गई धनराशि के चलते आवास अधूरा रह जाने की बात भी कही थी।शिकायत करने पर दूसरी किस्त न आने देने की धमकी दिए जाने का आरोप भी लगाया था शिकायत पर जिलाधिकारी ने जांच कराने के निर्देश दिए थे।जिलाधिकारी के निर्देश पर जांच समिति ने गांव पहुंचकर मामले की जांच की।शिकायत करने वालों ने समिति के सामने धन उगाही का बयान दर्ज कराया ।
गोंदलामऊ विकास खंड के गांव उदईपुर पश्चिमी निवासिनी गीता पत्नी काशीराम,उर्मिला पत्नी कमलेश,विद्यावती पत्नी गुरुचरण,नीलम पत्नी तोताराम,नन्ही देवी पत्नी नन्हके,हिमांशी पत्नी संजय, विमलादेवी पत्नी विमलेश,कृष्णपाल पुत्र चन्द्रिका ने ग्राम प्रधान पर इंदिरा आवास के नाम पर उगाही का आरोप लगाया। जिलाधिकारी से शिकायत कर बताया कि ग्राम सभा उदईपुर पश्चिमी में सत्र 2015-16 में इंदिरा आवास का 70000 रूपये स्वीकृत हुआ था। जिसमे पहली क़िस्त निकालने गए लाभार्थियों से ग्राम प्रधान ने दस हजार, किसी से पांच हजार व किसी से पंद्रह हजार रूपए लेकर ही क़िस्त निकलवाई।साथ ही कहीं शिकायत करने पर अगली क़िस्त निकालने न देने की बात भी कही थी।जिलाधिकारी ने ।मामले की जांच आज जब कमेटी मौके पर गयी तो लाभार्तिओ ने अपना बयान जाच करता कमेटी के सामने लिखवाना सुरु ही किया था इतने में गीता के पती काशीराम ने जिला अधिकारीके द्वारा बनाई गयी कमेटी के सामने से बयान नोट कागज हाथ से छीन कर कहा हमलोग कोट मे बयान दे गें । इस दौरान जांच करता कमेटी में आये जेई बी पी सिन्हा ,सहायक आयुक्त एव सहायक निबंधक व पंचायत सिक्रेट्री ने बताया की अब अगली जांच सक्षम अधिकारी वा पुलिस की मौजूदगी मे होने की बात कही ।