28 C
Lucknow
Thursday, September 19, 2024

​प्रधान की पहल से गाँव को मिला नया गन्ना क्रय केंद्र

शरद मिश्रा”शरद”

लखीमपुर खीरी:NOI– जनपद लखीमपुर खीरी में किसानों की समस्यों में एक समस्या यह सबसे बड़ी है कि किसानों को गन्ना विक्रय के लिए अधिक से अधिक दूरी तय करके गन्ना क्रय केंद्र पर पहुचाना पड़ता है।

एक ऐसी ही समस्या जनपद की तहसील निघासन में स्थित ग्राम पंचायत ढखेरवा खालसा में थी जहाँ किसानों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता था।

ढखेरवा खालसा के प्रधान मनोज पांडेय ने इसके लिए प्रयास किया और अंततः उन्हें सफलता भी मिली।

बताते चलें की तहसील निघासन की ग्राम पंचायत ढखेरवा खालसा में प्रधान मनोज पांडेय की पहल से मिला गन्ना क्रय केंद्र।

ढखेरवा खालसा को मिले इस गन्ना क्रय केंद्र का उद्घाटन बेलरायां चीनी मिल के जीएम ने किया।

गन्ना क्रय केंद्र खुलने से गाँव के लोगों में काफी खुशी देखने को मिली और गाँव वाले अपने प्रधान के इस कार्य की जमकर सराहना भी की।

गन्ना क्रय केंद्र के उद्घाटन में चीनी मिल जीएम के साथ चीनी मिल के उपाध्यक्ष अमनदीप सिंह, ग्राम प्रधान मनोज पांडेय, चीनी मिल के संचालक विनोद वर्मा, सीसीओ, एसडीआई, त्रियुगी नारायण पांडेय, रतनलाल, रामनरेश शुक्ला के साथ गाँव के तमाम लोग मौजूद रहे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें