सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अभिषेक शुक्ला:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर सिधौली : स्थानीय निकाय चुनाव जिला प्रशासन, तहसील प्रशासन की देखरेख सिधौली में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है जिले की सिधौली तहसील में प्रत्याशी नामांकन पत्र जमा कर रहे हैं । अधिकारियों ने नामांकन की सभी तैयारी पहले ही पूर्ण कर ली थी, न्यूज वन इंडिया चैनल के संवाददाता अभिषेक शुक्ला ने सिधौली तहसील की व्यवस्था व सुरक्षा को जाना, तहसीलों में बैरिकेडिंग कर दी गई है। सिधौली तहसील में सुरक्षा के बेहतर इन्तजाम किए गए, सभी प्रत्याशियों की लाइव रिकॉडिंग की जा रही है, नामांकन 4 से 10 नवंबर तक सुबह 11 बजे से तीन बजे तक होंगे।. । इसका समय सुबह 11 बजे से तीन बजे तक रहेगा। नाम निर्देशन पत्रों की जांच 11 नवंबर को सुबह 11 बजे से होगी। नाम वापसी 13 नवंबर को सुबह 11 बजे से तीन बजे तक होगी। प्रतीक आवंटन 14 नवंबर को सुबह 11 बजे से कार्य समाप्ति तक होगा। मतदान 19 नवंबर को सुबह 7.30 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। मतगणना एक दिसंबर को सुबह आठ बजे से कार्य कार्य समाप्ति तक होगी। नामांकन दाखिल करने वाले सदस्य अभ्यर्थी की आयु कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए।