28 C
Lucknow
Wednesday, February 19, 2025

​प्राथमिक विद्यालय इरादतनगर में  हर्षोउल्लास से मनाया गया “मातृ – पितृ पूजन दिवस”

जहां एक तरफ प्यार का प्रतीक कहे जाने वाले ‘वैलेंटाइन वीक’ का खुमार ज़ोर-शोर से सबके दिलों पर चढ़ रहा है, वहीं दूसरी तरफ भारतीय संस्कृति की रक्षा और पाश्चात्य जगत के अंधानुकरण से देश के युवाओं को बचाने की एक नई पहल है ‘मातृ-पितृ पूजन दिवस’ | यह पहल है देश के नवनिहालों में सुसंस्कार सिंचन की जिससे न केवल अपने समाज और राष्ट्र में सुसंस्कारों की धारा प्रस्फुटित होगी अपितु भारत विश्व गुरु बनने की राह पर अग्रसर होगा ।

ऐसी ही एक पहल की शुरुआत की है प्राथमिक विद्यालय इरादत नगर, ज़ोन – 2 के छात्र, छात्राएं, अभिभावक एवं अध्यापक और अध्यापिकाओं ने । विद्यालय परिसर में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सभी बच्चों ने अपने अपने माता पिता को पुष्पहार पहनाया, मिठाई खिलाई और आरती की । इसके उपरांत सभी बच्चों ने कान पकड़कर माफी मांगी और वादा किया कि वो अपने माता पिता को कभी दुखी नही करेंगे और हमेशा उनका कहना मानेंगे । अपने बच्चों को देखकर सभी माता पिता भावुक हो गए और आंखों से अश्रुधारा बह चली । उन्होंने अपने नवनिहालों को सदा खुश रहने  का और जीवन में आगे बढ़ने का आशीर्वाद देकर उनको गले से लगा लिया ।

विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक विनय सोनकर का कहना है, ” हमारी भारतीय संस्कृति विलुप्त होने की कगार पर है और ऐसे में ये पहल हमारे बच्चों को वापिस अपनी संस्कृति की तरफ लाएगी ।”  इस कार्यक्रम में विद्यालय की शिक्षिकाएं भूमिका सिंह, रिजवाना अख्तर, अंतिका कश्यप तथा  ज्ञानोदय महाविद्यालय के बी.टी.सी. ट्रेनी पूनम, शुचिता, आँचल और मोनिका भी मौजूद थे जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया । 
कार्यक्रम की समाप्ति पर सभी अभिभावक हर्षोल्लास के साथ आयोजनकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए विद्यालय परिसर से विदा हुए ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें