उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा शिक्षा विभाग की महत्वाकांक्षी योजनाओं में नि:शुल्क बैग वितरण योजना भी लाभदायक योजना है जिसके अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों में कक्षा 1 से लेकर 8 तक के सभी बच्चों को नि:शुल्क बैग का वितरण होना है इसी के अंतर्गत इस योजना का प्रारंभ होते ही परिषदीय विद्यालयों में निशुल्क बैग का वितरण शुरू हो गया हैं ।
आज प्राथमिक विद्यालय बरौलिया-2, ज़ोन-2, नगर क्षेत्र, लखनऊ । में कक्षा 1 से 5 तक के सभी बच्चों को नि:शुल्क बैग वितरण किया गया । नये बैग मिलते ही बच्चों को खुशी का अनुभव हुआ । इस अवसर पर विद्यालय के इंचार्ज एजाज़ अली खान, शिक्षक उबैद अहमद सिद्दीकी तथा बीटीसी प्रशिक्षु उपस्थित रहें ।