सीतापुर-अनूप पाण्डेय:NOI।उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर गोदलामऊ के प्राथमिक विद्यालय हाजीपुर में प्रधानाध्यापक के द्वारा टी सी कटाई दस रुपये से पचास रुपये तक रूपये वसूले जा रहे है
प्राथमिक विद्यालय हाजीपुर में शिक्षा समिति द्वारा गठित जांच समिति ने प्रधाना अध्यापक पर अभिभावकों द्वारा लगाये गये आरोपो की जांच की, प्रधानाध्यापक ने अपनी सफाई में BSA पर अपना ट्रान्सफर कराने के लिए 50 हजार रुपये लेने का भी आरोप जड़ दिया ,
ग्राम पंचायत बानपुर की ग्राम प्रधान राम श्री से गाँव के ही अभिभावकों ने बच्चों से टी सी काटने के 50 रू,लेने की लिखित शिकायत की ,जिसके बाद ग्राम प्रधान जो कि शिक्षा समिति के अध्यक्ष भी है ने पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया जिसने बुधवार को विद्यालय पहुच कर जांच की जांच समिति के सामने अभिभावक रामेश्वर दयाल, जगदीश प्रसाद, रज्जू, ने बताया कि बच्चों के टी सी देने के नाम पर हमसे 50,50, रू प्रधानाध्यापक मुख्तार अहमद ने लिये है जिसमें मुख्तार अहमद ने बताया कि स्कूल को कोई फंड नहीं मिल रहा न ही टीसी बुक और न ही ऑफिसियल फंड ।जब कोई फंड ही नहीं है तो हम कैसे कार्य करे ।
1,आरती पुत्री दिनेश व सन्तोसी पुत्री नन्दराम निवासी भारत पुर ने बताया कि हम अपनी कक्षा 5 की टी सी लेने आये थे तो प्रधानाध्यापक ने पूछा कि कितने पैसे तुम्हारे पास है हमारे बताने पर कि हमारे पास दस,रू है प्रधानाध्यापक ने टीसी कटाई दस रुपये भी ले लिये
ABSA गोदलामाऊ शैलेन्द्र शुक्ल ने बताया कि पैसे लेने की शिकायत मिली है इस मामले की जांच कराकर उचित कार्यवाही की जायेगी ।
इस सम्बन्ध में BSA युगुल किशोर मिश्र से बात की गयी तो बताया की हमारे पास अभी पूरा चार्ज भी नहीं है और न ही अभी हम कोई ट्रांसफर कर सकते है भला हम पैसे क्यों मागेंगे