28 C
Lucknow
Monday, January 13, 2025

​प्राथमिक विद्यालय लहरपुर में ठंड से बचने के लिए बच्चों को बांटे गए वस्त्र !


सीतापुर-अनूप पाण्डेय,विपिन अवस्थी:NOI।

उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के

विकासखंड लहरपुर स्थित बी आर सी के निकट प्राथमिक विद्यालय प्रथम के प्रधानाचार्य व वार्ड सभासद की मौजूदगी में 46 बच्चों को जूते व मोजे व्यापक रूप से वितरण किए गए उल्लेखनीय है कि शासन की मंशा है कि बच्चों को ठंड से बचाने के लिए जूता मोजा व स्वेटर प्रत्येक बच्चे को उपलब्ध कराए जाएं। इसी क्रम में आज लहरपुर प्राथमिक विद्यालय प्रथम के प्रधानाचार्य अशोक कुमार अवस्थी व वार्ड सभासद अयाज खान की मौजूदगी में 46 बच्चों को जूते और मोजे वितरित किए गए। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक अशोक अवस्थी ने बच्चों व सभासद व गणमान्य नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि शासन की तरफ से सर्वप्रथम जूते और मोजे उपलब्ध कराए गए हैं जिन्हें वितरित किया जा रहा है उन्होंने कहा दूसरे चरण में स्वेटर का वितरण होना है उन्होंने कहा जैसे ही स्वेटर उपलब्ध हो जाएंगे बच्चों को वितरित कर दिए जाएंगे । इस अवसर पर सभासद अयाज खान ने उत्तम शिक्षा व अनुशासन के लिए प्रधानाध्यापक अशोक अवस्थी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से विद्यालय के सहायक अध्यापक करण व सहायक अध्यापिका शबनम बानो अरुण सिंह आचार्य पंकज शुक्ला दिनेश शुक्ला अमरीश मिश्र व अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें