28 C
Lucknow
Sunday, December 8, 2024

​प्राथमिक विद्यालय सरवन नगर से ताला तोड़कर हज़ारो की चोरी !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय:NOI।उत्तर प्रदेश जनपद सीतापुर- संदना विकाश खंड गोंदलामऊ की ग्रामपंचायत बकछेरवा के मजरा सरवन नगर में बने प्रा•वि•सरवन नगर में ताला तोड़कर चोरो ने हजारो का समान पार कर दिया ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार चोरो ने विद्यालय में बीती रात  2 गैस सिलेंडर भारत गैस ,1 भगौना ,1 चूल्हा भटटी,तौल बाट ,तराजू,2 किलो हल्दी,2 किलो धानिया,2 किलो सरसो का तेल,2 बैग व अन्य जरुरी मूल अभिलेख चोरी कर लिये गये जिसकी तहरीर प्राथमिक विद्यालय सरवन नगर के प्रधानआध्यापक कमलेश कुमार के द्वारा दी गयी ।
इस सम्बन्ध में संदना थाना अध्यछ एस•पी•शुक्ल से बात की गयी तो बताया की तहरीर प्राप्त हुई है जाँच कर आवश्यक कार्यवाही की जायगी ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें