सीतापुर-अनूप पाण्डेय,त्रिभुवन वर्मा:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर में
जहां आज पूरे देश में महात्मा गांधी की जयंती पर सभी सरकारी संस्थानों में झंडारोहण किया गया वहीं प्राचीन विद्यालय व उच्च प्राथमिक विद्यालय सुकुल पुरवा में झंडारोहण तो दूर अध्यापक भी विद्यालय नहीं आए संवाददाता ने जब 2 अक्टूबर को सुबह 9:30 बजे विद्यालय पहुंचा तो देखा कि उच्च प्राथमिक विद्यालय में इंचार्ज प्रधानाध्यापक सतीश कुमार बच्चों कॊ पढ़ा रहे थे वही मेन गेट पर ताला लटक रहा था पूछने पर बताया कि इसकी चाबी प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक के पास है जो अभी तक नहीं आए और हम पीछे के गेट से आकर बच्चों को गाँधी के बारे मॆ बता रहे थे ध्वजारोहण ना देखकर अध्यापक से बात की गई तो बताया ध्वजारोहण लेट हो जाने के कारण नहीं कर सके वही ग्रामीणों ने बताया कि दूसरे अध्यापक परवेज आलम नहीं आए वही नवीन प्राथमिक विद्यालय मैं ताला लटक रहा था जहां पर चार अध्यापक तैनात हैं जिसमें से कोई भी उपस्थित नहीं था यह है गाजरी क्षेत्र के विद्यालयों की स्थिति जहां पर गांधी जयंती पर भी ना तो झंडारोहण किया गया और ना ही बच्चों को संदेश आखिर इसका कौन है जिम्मेदार ?