28 C
Lucknow
Saturday, October 5, 2024

​प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरैया सानी मे समय से नही आते ड़ा ओ एन वर्मा उनकी उपस्थिती दिखा रही ख़ाली पड़ी कुर्शी  !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के खैराबाद जहा एक तरफ देश के प्रधानमन्त्री माननीय नरेन्द्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमन्त्री महन्त योगी आदित्य नाथ पूरे देश मे जनता को  स्वास्थ्य  सुविधाये अच्छी देने का दावा ठोक रहे है वही दूसरी तरफ सीतापुर जनपद के विकास खण्ड खैराबाद मे सरैया सानी मे बने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के ड़ाक्टर व स्टाफ इनकी योजनाओ पर पानी फेर रहे है ।सरैया सानी स्वास्थ्य केन्द्र पर डाक्टरो के समय से ना आने के कारण वहा पर मरीजो को प्राईवेट झोला छाप डाक्टरो से ईलाज कराना पडता है जिस कारण आये दिन मरीजो की जान जोखिम मे पड जाती है ।जिसका जीता जागता उदाहरण देखने के लिये चैनल के रिपोर्टर द्वारा आज सुबह दिन गुरूवार को अस्पताल पहुचा तो समय 10 बज कर 5 मिनट पर चौकीदार राकेश कुमार सफाई कर रहा था और सभी लोग गायब थे ।10बजकर 25मिनट पर वार्ड व्याय समुयर रहमान आते दिखे वही 10बज कर पचपन मिनट तक  ड़ाक्टर ओ एन वर्मा ,अनूप कुमार फार्मसिस्ट व एल टी पंकज बाजपेई का कही पता तक नही था ।अब एसी स्थित मे स्वास्थ्य सुविधा कहा से अच्छी मिले ।

अस्पताल के पास के बोले लोग कि यहां का भैया यही हाल है।

अस्पताल के आप पास के लोग बोले यहा पर ड़ाक्टर के ना आने का समय और ना जाने का समय सुबह 10से 11बजे तक आते है और साम दो बजे तक निकल जाते है ये ड़ाक्टर साहब अपने घर पर सुबह साम मरीजो को देखते है जिस कारण देर से आते है और जल्दी चले जाते है ।और मरीज परेशान हो कर  छोला छाप ड़ाक्टरो से ईलाज करा कर अपनी जान जोखिम मे डालते है । 

*इन्तजार कर रही थी आशा व मरीज*

*ग्राम सभा बरछता से आई आशा सरला देवी*


 ड़ाक्टर के आने का ईन्तजार कर रही वो अपने साथ मरीज राम औतार निवासी कटरा लेकर आई थी ।वही कई  अन्य मरीर ड़ाक्टर साहब का इन्तजार कर रहे थे पर ड़ाक्टर साहब का कही पता तक नही था ।
मुख्य चिकत्सा अधिकारी बिजय कुमार सिह से बात की तो उनका कहना था कि ड़ा ओ एन वर्मा की पहले भी शिकायत मिली थी मौके पर जाच की उनुपस्थित थे उन पर कार्यवाही की थी ।जाँच करता हू। अगर ड़ा ओ एन वर्मा नही सुधरते है तो उन पर कठोर कार्यवाही होगी ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें