बिग बॉस में प्रियांक की गर्लफ्रेंड दिव्या उनसे मिलने आई थीं। यहां दिव्या ने प्रियांक पर काफी आरोप लगाए और ये भी कहा यह सलाह भी दी थी कि वे ग्रुप से दूर रहें और अकेले ही अपना खेल खेलें।
यहां दिव्या ने यह भी कहा कि अब वह प्रियांक के साथ नहीं हैं, जबकि दिव्या के जाने के बाद प्रियांक ने कहा कि उनका दिव्या के साथ शो में आने से पहले ही ब्रेकअप हो चुका था। ऐसा पहली बार नहीं है जब बिग बॉस के घर में ड्रामा हुआ है इससे पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है लेकिन इस बार ख़ास बात ये रही कि, दिव्या को यह झूठा नाटक करने के लिए बिग बॉस ने दूसरों के मुकाबले तीन गुना ज्यादा रकम ऑफर की थी।
दरअसल, सभी टीवी चैनलों पर प्रियांक के साथ ब्रेकअप करने की घोषणा करने वाली दिव्या को जब कहा गया कि उन्हें एक दिन के लिए बिग बॉस के घर जाना होगा तो उन्होंने इनकार कर दिया था। उन्होंने कहा कि, वह कह चुकी हैं कि उनका ब्रेकअप हो गया है। ऐसे में फिर दोबारा प्रियांक के पास वह नहीं जाना चाहतीं लेकिन जब बिग बॉस ने उन्हें एक दिन के लिए लाखों रुपये का प्रस्ताव दिया तो वह मान गईं। हालांकि यह साफ नहीं हुआ है कि दिव्या ने घर में झूठा रिश्ता दिखाने और हंगामा मचाने के लिए कुल कितनी रकम ली है।