केरल की युवा अभिनेत्री ने जब अपनी पहली फ़िल्म का एक सीन यू ट्यूब पर डाला तो उनकी मासूमियत भरी अदाओं से चाहने वालों की लाइन लग गई तक़रीबन 10 लाख से ज़्यादा उस सीन को फालोवर तक मिल गए लेकिन इस अदा पे आपत्ति करने वाले भी सामने आ गये जो कह रहे हैं कि इस वीडियो को बंद किया जाए और तो और वीडियो जारी करने के लिए प्रिया के खिलाफ मामला भी दर्ज करा दिया गया है।
आपको बता दे कि मलयालम फ़िल्म ओरू अडार लव का ये एक गाना है जिसमे प्रिया अपने कॉलेज में बैठी है और एक लड़के को मनमोहक तरीके से उसी के अंदाज़ में जवाब दे रही है।सीन हमने भी देखा और आपने भी देखा ही होगा क्या इसमें आपको कहीं कोई आपत्तिजनक चीज़ उस वीडियो में लगी अगर लगी तो आप उसे दोबारा नही देखना चाहेंगे जो एक सामान्य रिएक्शन है किसी चीज़ के विरोध का मगर ऐसा क्या विरोध के उस उभरती अभिनेत्री को करियर शुरु होने से पहले ही खत्म करने की कवायद शुरू कर दी जाए।
वीडियो तो इतना पापुलर हो रहा है कि एडिटिंग करने वालो ने उसको राहुल गांधी केजरीवाल और तो और प्रधानमंत्री तक से जोड़ के बना दिया है जो सोशल मीडिया पर खूब चल भी रहा है तो मौलानाओ को इसमें क्या दिक्कत आ गई जब के उनका तो इसमें कहीं ज़िक्र भी नही है।
वैसे ऐसा होता तभी है जब हम बिना देखे सुने किसी बात पर अपनी एक राय बना लेते हैं जैसा कि पद्मावत फ़िल्म को लेकर हुआ लेकिन उससे हुआ क्या फ़िल्म लगी सुपर हिट भी हुई और तो और विवाद ने उसकी तरफ और भी आकर्षित किया।अब यही हाल प्रिया प्रकाश के इस वीडियो का हो रहा है जितनी पब्लिसिटी वैसे नही मिलती आपके माध्यम से मिल रही है तो कहना यही है कि बात अगर आपको बुरी लगे तो उसको आप नज़रअंदाज़ कर दो उस पर बखेड़ा करके और मशहूर ना करो भाई।