28 C
Lucknow
Wednesday, October 9, 2024

​प्रिया प्रकाश ने बताया, कैसे किया आंख मारने वाला सीन

इस बार वैलंटाइंस डे का क्रेज़ मलयालम ऐक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर ने और बढ़ा दिया है। आज इंटरनेट पर शायद ही कोई ऐसा हो जिसने प्रिया के स्कूली रोमांस वाला विडियो न देखा हो। अपने कुछ सेकंड के इस क्लिप की वजह से कुछ ऐसी छा गई हैं प्रिया कि हर कोई उन्हीं की बात कर रहा। उन्होंने अपने इंटरव्यू में अपने पसंदीदा बॉलिवुड स्टार्स के अलावा अपने उस आंख मारने वाले सीन पर भी चर्चा की है। बता दें कि प्रिया मलयाली फिल्म ‘ओरू अदार लव’ से डेब्यू करने जा रही हैं।
मुझे बताया गया कि आंख मारना है

18 साल की प्रिया ने मीडिया से हुई बातचीत में अपनी फिल्म के वायरल हुए सीने के बारे में बताया, जिसमें वह फिल्म के ऐक्टर और स्टूडेंट के रोल में दिख रहे मोहम्मद रोशन को आंख मारती दिख रही हैं। उन्होंने कहा, ‘डायरेक्टर ने कहा था कुछ क्यूट करो। हमने ऑन द स्पॉट यह सीन किया। मुझे बताया गया कि आंख मारना है। इसके बाद सब कुछ ऑन द स्पॉट हो गया। एक टेक में ओके हो गया था, इसीलिए वह सीन इतना फ्रेश लग रहा था। प्रिया ने कहा कि अगर दो तीन टेक होते तो शायद वह शर्म और फ्रेशनेस उस सीन में नहीं आती।’

सारा क्रेडिट इंडरनेट को

18 साल की प्रिया वारियर केरल के त्रिशूर की रहने वाली हैं। वह त्रिशूर के विमला कॉलेज से बी. कॉम की पढ़ाई कर रही हैं। मीडिया से हुई बातचीत में उन्होंने कहा, ‘मैं सारा क्रेडिट इंडरनेट को देना चाहूंगी क्योंकि यदि सोशल मीडिया पर मैं ट्रेंड नहीं करती तो लोग मुझे नहीं जान पाते।’ अंत में उन्होंने कहा, ‘लड़कियां भी आंख मार सकती हैं, सारा फ़न लड़के ही क्यों करें?’

मां के साथ ऑडिशन देने पहुंची थीं

प्रिया ने कहा कि वह इस रोल के लिए सिर्फ ऑडिशन देने गई थीं और इसके लिए कोई खास तैयारी नहीं थी उनकी। इस ऑडिशन के लिए वह अपनी मां के साथ गई थीं। प्रिया ने बताया है कि वह बचपन से ही सिंगिंग कॉम्पिटिशन में भाग लेती रही हैं, लेकिन उन्होंने कभी ऐक्टिंग नहीं की है।

रणवीर सिंह और दीपिका की हैं फैन

प्रिया ने इंटरनैशनल बिज़नस टाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया कि वह किस बॉलिवुड स्टार की दीवानी हैं। प्रिया ने बताया कि वह डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फैन हैं। प्रिया भंसाली की ‘पद्मावत’ से अभिभूत हैं और बताया कि वह रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की भी जबरदस्त फैन हैं।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें