28 C
Lucknow
Tuesday, September 17, 2024

​प्लाईवुड कर्मचारी संगठन ने  फर्जीवाड़ा धोखा धडी के सम्बन्ध में  मंत्री रीता बहुगुणा जोशी को दिया ज्ञापन !

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,नैमिष शुक्ला:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर श्रीमती रीता बहुगुणा जोसी जी को ज्ञापन में कहा श्रीमान जी यह अवगत कराना है कि विपक्षी पार्टी प्लाईवुड प्रोडक्ट सीतापुर फैक्ट्री हुसेनगंज  की संपत्ति को जो कि 29 , 82 एकड़ अर्थात 150 . 16 बिशुवा भूमि  की संपत्ति पर ही नहीं गोलमाल किया जा रहा बल्कि फर्जी दस्तावेज बनाए गए हैं ।विपक्षीगणों पर सी,आ .आई. कोर्ट लखनऊ में फर्जीवाड़ा में धोखाधड़ी में केस चल रहा है यह बहुत बड़ा स्कैंडल है जिस में अवैध लोग शामिल होकर 300 करोड़ की संपत्ति को हड़पना चाहते हैं। 

सन्गठन की मागे में गलत रिपोर्टिंग करने वाले कर्मचारियों को जांच से हटाकर किसी अन्य अधिकारी को जांच रिपोर्ट दी जाए और गलत रिपोर्टिंग किए जाने वालों को निलंबित करने की कृपा करें मजदूर संगठन ने यह ज्ञापन श्रीमती रीता बहुगुणा जी प्रभारी मंत्री उत्तर प्रदेश शासन सीतापुर को दिया प्लाईवुड कर्मचारी संगठन सीतापुर के पत्र दिनांक 27 अप्रैल 2017 के संबंध में मांगे की गई जिसमें जांच आख्या संबंधित हुसैनगंज जिला सीतापुर में शासन को भेजी गई है। 

जांच रिपोर्ट दिनांक 25 .7.17 द्वारा सदर तहसील सीतापुर की जांच आख्या पूर्णतया संगठन एवं गलत भेजी गई एवं जांच बिंदुओ से हटाकर आख्या भेज दी गई। शासन को गलत मनगढ़ंत जांच रिपोर्ट भेजे जाने के कारण जांच प्रभावित हुई है।

 इससे संबंधित जांच कर्मचारी अधिकारियों को निलम्बित किए जाने की मांग की 

कम्प्लेंड की सही दिशा बिंदुवार जांच करने हेतु नियुक्त किए जाने के आदेश हेतु शासन से मांग की


 मजदूर संगठन प्लाईवुड कर्मचारी सीतापुर के पत्र दिनांक 27-04-2017 जोकि प्लाईवुड फैक्ट्री सीतापुर से संबंधित जांच है ।

 कम्प्लेंड माननीय मुख्यमंत्री को जांच एवं कार्यवाही हेतु मांग की गई यह उपरोक्त सब कम्प्लेंड को जिलाधिकारी महोदय सीतापुर सदर द्वारा  सदर तहसील पोर्टल संख्या 2000 15417 070 12126 पर माननीय जिला अधिकारी सीतापुर भेजी गई है। श्रीमान जी से यह सत्य है कि गलत रिपोर्ट भेजकर तहसील सदर सीतापुर से संबंधित जांचकर्ता अधिकारी द्वारा गैर जिम्मेदार व विपक्षी गणों को जानबूझकर बचाया जा रहा है।
भारतीय मजदूर संघ ने मंत्री रीता बहुगुणा जोशी जी को दिया।

माननीय मंत्री जी ने   अस्वासन दिया की आप लोगो के साथ न्याय होगा ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें