28 C
Lucknow
Tuesday, December 3, 2024

​फलस्तीनी बंदूकधारी ने इस्राइली बस्ती में की तीन व्यक्तियों की हत्या

येरूशलम। फलस्तीन के एक बंदूकधारी ने पश्चिमी तट पर बस्ती में इस्राइली सुरक्षा बलों पर मंगलवार को गोलीबारी कर दी। इस घटना में तीन कर्मियों की मौत हो गई और एक अन्य जख्मी हो गया। वहीं सुरक्षा बलों ने बंदूकधारी को भी मार गिराया गया है।
पुलिस ने कहा एक आतंकवादी फलस्तीनी मजदूरों के साथ हर अदार के पिछले दरवाजे पर पहुंचा जहां से वे प्रवेश करते हैं। उसने बंदूक निकाली और वहां तैनात सुरक्षा बलों पर गोलीबारी कर दी। उन्होंने कहा हमले में तीन इस्राइलियों की मौत हो गई, जबकि एक जख्मी हो गया।


आतंकवादी को मार दिया गया है। पुलिस ने बाद में कहा कि घायल फलस्तीनी की अपने जख्मों की वजह से मौत हो गई। यरूशलम के एक अस्पताल ने बताया कि घायल इस्राइली को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया था।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें