28 C
Lucknow
Thursday, January 16, 2025

​फिर बिगड़ा सहारनपुर का माहौल, शिवलिंग को उखाड़कर ले गए अराजक तत्व

सहारनपुर में फैली जातीय हिंसा अभी खत्म भी नहीं हुई कि एक बार फिर से कुछ खुरापातियों ने जिले का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। असामाजिक तत्व रविदास मंदिर में लगे शिवलिंग को उखाड़कर ले गए।

सहारनपुर में एक बार फिर खुरापातियों ने जिले का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। ग्राम संभालका जुनारदार में असामाजिक तत्व रविदास मंदिर में लगे शिवलिंग को जड़ से उखाड़कर ले गए। सुबह पूजा करने के लिए लोग पहुंचे तो वहां शिवलिंग नहीं मिलने पर हंगामा मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत ही मंदिर कमेटी से शिवलिंग मंगवाकर स्थापित कराते हुए मामले को शांत कराया।

ग्राम संभालका जुनारदार स्थित संत शिरोमणि गुरु रविदास मंदिर परिसर में ही भगवान शिव का मंदिर है, जिसमें शिवलिंग स्थापित था। शनिवार की रात को असामाजिक तत्वों ने मंदिर से शिवलिंग उखाड़ते हुए गायब कर दिया। माना जा रहा है कि वे शिवलिंग साथ ले गए।

रविवार सुबह लोग मंदिर में पूजा करने के लिए पहुंचे। वहां शिवलिंग न देखकर हड़कंप मच गया। कुछ ही देर में पूरे गांव में खुरापातियों द्वारा शिवलिंग उखाड़ ले जाने की जानकारी पहुंच गई। जिससे मंदिर में भीड़ लग गई और हंगामा शुरू हो गया।

मंदिर से शिवलिंग उखाड़ने की सूचना पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को मिली तो खलबली मच गई। तुरंत ही पुलिस अधिकारी गांव में पहुंच गए और लोगों से मामले की जानकारी ली। लोगों ने आरोप लगाया कि किसी ने जानबूझकर शिवलिंग को क्षतिग्रस्त किया है। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की और जांच कर आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। पुलिस ने मंदिर कमेटी के अध्यक्ष कृपाराम एवं अन्य लोगों के साथ बैठक की और तुरंत ही निर्धारित स्थान पर शिवलिंग स्थापित कराने के लिए कहा। कृपाराम और अन्य लोगों से शिवलिंग मंगाया और मंदिर में शिवलिंग की स्थापना कराई। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। जनकपुरी थाना प्रभारी एवं देहात कोतवाली प्रभारी मौके पर तैनात किए गए हैं।

पुलिस क्षेत्राधिकारी अब्दुल कादिर ने बताया कि गांव के लोगों से बातचीत की गई है। यह किसी खुरापाती की हरकत है। शीघ्र ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मंदिर में शिवलिंग की स्थापना करा दी गई है। गांव में माहौल शांतिपूर्ण बना हुआ है।

 

सहारनपुर गांव संभालका जुनारदार में दलित और मुस्लिम समुदाय के लोगों की लगभग 1000 की आबादी है। दोनों ही समुदाय के लोग यहां मिलजुल कर रहते हैं। घटना के बाद किसी पर भी आरोप नहीं लगाया गया है। दलित समाज के लोगों ने अपने ही समाज के किसी व्यक्ति पर इस प्रकार की हरकत करने का अंदेशा जताते हुए बिगड़ते माहौल को संभालते हुए असामाजिक तत्वों के मंसूबों पर पानी फेर दिया।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें