शरद मिश्रा”शरद”
लखीमपुर खीरी:NOI- जनपद के तहसील निघासन के सिंगाही कस्बे में महारानी सूरत कुमारी स्टेट फुटबॉल टूर्नामेंट की बैठक नगर पंचायत के मैरिज हाल में आयोजित की गई बैठक में महामंत्री सुनील बतरा ने बताया कि अन्य प्रदेशों से लगभग एक दर्जन से अधिक सभी टीमों को न्योता दिया गया है यह टूर्नामेंट 29 अक्टूबर से 5 नवंबर तक चलेगा बैठक में नगर के सम्मानित नागरिक डॉक्टर यम आर सेठी, डॉक्टर एन यू खान, सुकेश रस्तोगी, प्रदीप पुरवार, पुरुषोत्तम सोनी, अनुराग पुरवार आदि लोग उपस्थित रहे।