28 C
Lucknow
Wednesday, September 18, 2024

​फेल हुए तो कोई बात नहीं पर बन्दे में है दम…

लखनऊ,दीपकठाकुर।सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के चुनाव परिणाम आने के बाद अखिलेश यादव के प्रशंसकों का खूब ज़ोर दिखाई दे रहा है उनको उनके प्रशंसक धन्यवाद दे रहे है पार्टी की छवि सुधारने और उत्तर प्रदेश में अच्छे काम करने के लिए।
वाट्सअप हो या फेसबुक सब पर उनके समर्थक सलाम करते नज़र आ रहे है। समर्थकों की बात में दम इस बात को ले कर लगता है कि वाकई अखिलेश यादव ने पार्टी की छवि सुधारने के लिए सबकुछ दांव पर लगा दिया था।पार्टी में दागियों को टिकट ना देना भी उनका साहसिक निर्णय था इसी बात से परिवार में मतभेद रहा पर वहां अखिलेश पास हो गए और अपने हिसाब से पार्टी में टिकट दिया और सारी ज़िम्मेवारी भी खुद ही उठाई।

उत्तर प्रदेश के लिए अखिलेश ने कई काम किये इसमें कोई संदेह नहीं पर इस बार ऐसा क्या हुआ जो अखिलेश को सत्ता से बाहर रहने का जनादेश मिला।
इसके भी कई कारण है जैसे परिवार की फुट अपनों के बगावती तेवर और उनका कांग्रेस से हाथ मिलाना ये सब वो पहलू हैं जिनसे अखिलेश को शायद हार का सामना करना पड़ा।पर अखिलेश ने इन पांच सालों में दिखा दिया कि वो जोशीले युवा नेता है उनमें मापदा है साफ़ सुथरी सियासत करने का जिसके लिए उनको कुछ और कठिन फैसले भी लेने पड़ सकते हैं जिससे उनका राजनैतिक भविष्य और चमकेगा।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें