कन्नौज. घर से लेकर बाहर तक यदि आप कहीं भी बंदर देख ले तो होशियार हो जाये। कहीं ऐसा न हो कि बंदर आपकी जान के लिए खतरा बन जाए। कन्नौज में एक ऐसा ही मामला उस समय सामने आया जब एक बंदर के धक्के से रेलवे ट्रैक पर गिरी महिला ट्रेन की चपेट में आने से गंभीर रुप से घायल हो गई। वहीं उपचार के लिए ले जाते समय उसने रास्ते में दम तोड़ दिया।
कन्नौज की गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव रौतामई निवासी जालिम सिंह की पत्नी विद्यावती (55) अपने पड़ोस की दो और महिलाओं के साथ फर्रुखाबाद जाने के लिए प्लेटफार्म नंबर एक पर खड़ी थी। वह और उसके साथ ही महिलाएं कानपुर से आने वाली ट्रेन का इंतजार कर रही थी तभी कस्बे में कई दिनों से उत्पात मचा रहा लंगूरी बंदर यात्रियों से भरे प्लेटफार्म पर पहुंच गया। जब तक यात्री कुछ समझ पाते तब तक लंगूरी बंदर ने अचानक विद्यावती को तेज धक्का मार दिया।
बंदर के हमले से वह रेल पटरी पर जा गिरी और तभी फर्रुखाबाद जाने वाली पैसेेंजर ट्रेन आ गई। ट्रेन की चपेट में आने से महिला के दोनों हाथ काट गए। इसके बाद चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर गाड़ी को रोका और यात्रियों ने उसे रेलवे ट्रैक से निकालकर प्लेटफार्म पहुंचाया। जहां उसका उपचार किया गया। बाद में उसे स्थानीय सीएचसी भेज दिया गया। जहां हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल भेजा जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
यह लंगूरी बंदर कई दिनों से गुरसहायगंज कस्बे में उत्पाद मचा रहा है। कई लोग इसकी अराजकता की चपेट में आकर लहूलुहान भी हो चुके हैं। लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई भी ऐसे कदम नहीं उठाये गए जिससे लोगों को इसकी अराजकता से निजात मिल जाता। आखिर में इसका जिम्मेदार कौन है यह आपने आप में एक सवाल बना हुआ है।